पंडावेश्वर। त्रिशक्ति महिला मंडल ने छठ व्रतियों को पूजन सामग्री वितरण करने के बाद ,गुरुवार को छठव्रतियों को अपनी स्टॉल लगाकर सेवा भावना भी जागृत किया, सोनपुर बाजारी त्रिशक्ति महिला मंडल शाखा की ओर से शुभाश्री महापात्रा के नेतृत्व में महिलाओं ने हरिपुर ट्रेनिंग सेंटर मोड़ पर जाने वाली छठव्रतियों की सेवा किया।
इस अवसर पर अध्यक्षा शुभाश्री महापात्रा ने बताया कि डिशरगढ़ त्रिशक्ति महिला मंडल की अध्यक्षा पूनम मिश्रा के मार्गदर्शन में सेवा करने की आदत ईसीएल में स्थापित सभी क्षेत्रों की त्रिशक्ति महिला मंडल को हो गयी है। सोनपुर बाजारी की ओर से छठ व्रतियों को नया वस्त्र समेत पूजन सामग्री का वितरण करने के बाद अर्ध्य देकर आने वाली छठ व्रतियों को सेवा दी गयी । जिसमें गर्म जल ,चाय ,सेव ,केला ,का वितरण किया गया। इस अवसर पर सोनपुर बाजारी शाखा की अंजू कुमार,संगीता दास,सुभाश्री भट्टाचार्य , माला दे,कजरी दास ,सीमा सिंह समेत अन्य उपस्थित थी।