धनबाद कतरास प्रशासन के लाख प्रयास के बावजूद भी कोयले का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला है कतरास के सोनारडीह व पी अंतर्गत जेयलगोड़ा के समीप जंगल का जहाँ कोयला तस्करों द्वारा कोयले करीब 70 बोरियाँ इकट्ठा कर रखा गया था। सोनारडीह पुलिस के गश्ती दल ने देर रात उक्त जगह पर किसी हरकत का आभास हुआ।इसके बाद छापेमारी कर अवैध कोयले को जब्त किया गया।हालाँकि धंधेबाज अंधेरे का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए।
फिलहाल जब्त कोयले को उठाकर ओपी लाया गया है,जिसे कागजी प्रक्रिया के बाद स्थानीय बीसीसीएल प्रबन्धन को सौंप दिया जाएगा।
बताते चलें कि यह इलाका कोयला तस्करों के लिए बढ़िया इलाके में आता है,क्योंकि यहाँ आस-पास कई बंद कोयला खदान हैं,जहाँ से अवैध खनन द्वारा पर्याप्त मात्रा में कोयला उपलब्ध हो जाता है।
Last updated: मार्च 18th, 2021 by