Site icon Monday Morning News Network

सोनार बांग्ला शारद सम्मान और बंगाल एक्सीलेंस अवार्ड-2017 में सम्मानित हुये कई विभूति

मंडे मॉर्निंग संपादकीय सलाहकार समिति के अध्यक्ष विजय राम को सम्मानित करते बिशुनदेव नोनिया एवं आसनसोल प्रेस क्लब मेगासिटी के सचिव संजय सिन्हा

मंडे मॉर्निंग संपादकीय सलाहकार समिति के अध्यक्ष विजय राम को सम्मानित करते बिशुनदेव नोनिया एवं आसनसोल प्रेस क्लब मेगासिटी के सचिव संजय सिन्हा

आसनसोल: प्रेस क्लब ऑफ़ आसनसोल मेगासिटी की ओर से आयोजित सोनार बांग्ला शारद सम्मान -2017 एवं बंगाल एक्सीलेंस अवार्ड समारोह-2017  के दौरान शिल्पांचल की कई पूजा कमिटियां और विभूतियां सम्मानित हुईं.समारोह का आयोजन शहर के हॉटन रोड स्थित महाराजा ऑडिटोरियम में हुआ.  इस मौके पर शहर की कई हस्तियां उपस्थित थीं.मसलन-नेशनल राइफल  सोसिएशन ऑफ़ इंडिया के उपाध्यक्ष वरिंदर कुमार ढल,पूर्व विधायक अमिताभ मुख़र्जी,समाजसेवी बिष्णुदेव नोनिया,विजय कुमार आदि.समारोह से पूर्व प्रेस क्लब के महासचिव संजय सिन्हा ने अतिथयों को सम्मानित किया.

इसके बाद दो मिनट का मौन रखकर प्रेस क्लब के दिवंगत मुख्य कानूनी सलाहकार असीम घटक,पूर्व अध्यक्ष सत्यरंजन कर्मकार और देश के दिवंगत राष्ट्रपति अब्दुल कलाम को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी गई.

विभूतियों और प्रतिभाओं को मिले उचित सम्मान-संजय सिन्हा

स्वागत भाषण में प्रेस क्लब के महासचिव ने कहा कि-‘पत्रकार देश के सच्चे पहरुआ हैं. हर मुश्किलों का सामना करते हुए वह अपने दर्शकों और पाठकों के लिए ख़बरें इकठ्ठा करते हैं. इस क्रम में कभी-कभी उनकी जान तक चली जाती है, लेकिन पत्रकारों का हौसला कम नहीं होता है.’उन्होंने कहा कि -‘पत्रकार एक तरह से समाजसेवा का कार्य भी करते हैं. इसलिए पत्रकारों को सम्मान मिलना चाहिए.’ अतिथियों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए पत्रकारों को देश का सच्चा सिपाही बताया.

सोनार बांग्ला शारद सम्मान-2017 तहत पूजा कमिटियों को सम्मानित किया गया

आसनसोल रवींद्रनगर उन्नयन समिति और कल्याणपुर आदि पूजा को प्रथम पुरस्कार दिया गया. बर्नपुर से राधानगर रोड एथलेटिक क्लब को प्रथम स्थान मिला तथा कुल्टी क्षेत्र से धेमोमेन कोलियरी दुर्गापूजा कमिटी को पहला स्थान प्राप्त हुआ. इसके अलावा द्वितीय,तृतीय तथा सांत्वना पुरस्कार के रूप में 23 पूजा कमिटियों को पुरस्कृत किया गया.

बंगाल एक्सीलेंस अवार्ड-2017 के तहत कई लोगों को पुरस्कृत किया गया

जिसमें कई विभूतियां व प्रतिभाएं सम्मानित की गईं. जिनमें -पत्रकार बिजय चक्रबर्ती, इम्तियाज़ अहमद अंसारी, कल्याण दत्ता, गुलज़ार खान, विनोद कुमार जायसवाल, राजशेखर मुख़र्जी, अयन मुख़र्जी, विपिन कुमार,अभय गिरि,  गायक व म्यूजिक कंपोजर प्रसेनजित रॉय ,फिल्म अभिनेत्री नेहा सहा ,सिनेमेटोग्राफर तनय रॉय, बांग्ला साहित्यकार अंशु बनर्जी, फिल्म अभिनेता राजू मजूमदार, सुदीप मुख़र्जी, मेघा हालदार, महेश अंजाना, मनीष शर्मा, फिल्म निर्माता विनोद कुमार, गायक कलाकार श्रावणी धीवर, रेशमी पोद्दार, रियल एस्टेट एक्सपर्ट विजय कुमार, निशांत कुमार, शम्भू दयाल बर्मन, अशोक राम, पावर लिफ्टर करमवीर सिंह जोहल, फिल्म एडिटर शैवाल सरकार , अधिवक्ता शगुफ्ता हबीबी, अचिंत चटर्जी, फिल्म निर्देशक इन्द्रज्योति प्रामाणिक, म्यूजिक कंपनी के मालिक योगेंद्र सिंह, उर्दू शायर परवेज़ आलम क़ासमी आदि थे .

कल्याणपुर सोशल वेलफेयर आर्गेनाईजेशन, रोटरी क्लब ऑफ़ आसनसोल ग्रीनसिटी, शेठ इंडस्ट्रीज,मीडिया टेक, स्मार्ट चॉइस, एक्सेल कंप्यूटर, मां का आशीर्वाद, लायंस क्लब ऑफ़ आसनसोल यूथ, इफेक्ट्स एंटरटेनमेंट, मुन्ना कुमार साव, मॉडल रासमणि कुमारी, इंटीरियर डिज़ाइनर चंद्रमोहन अग्रवाल, विष्णुदेव नोनिया, कुंदन सिंह-प्रतीक्षा सिंह, दिलीप प्रसाद, डॉक्टर डीके साव, सुल्तान सलाउद्दीन खान, तान्या बरनवाल, विश्वजीत चट्टराज एवं श्री राम मल्टी डेवलपर,आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिशनेरेट को भी सम्मानित किया गया.

असीम घटक मेमोरियल अवार्ड्स, चंद्रदीपलाल श्रीवास्तव अवार्ड्स तथा सत्यरंजन कर्मकार अवार्ड-2017 दिया गया

इसके अलावा अधिवक्ता अमिताभ मुख़र्जी और अनुराग अम्बष्ठा को असीम घटक मेमोरियल अवार्ड्स, प्रदीप कुमार साहू को चंद्रदीपलाल श्रीवास्तव अवार्ड्स तथा वरिष्ठ पत्रकार विश्वदेव भट्टाचार्य को सत्यरंजन कर्मकार अवार्ड-2017 से सम्मानित किया गया. मंच सञ्चालन प्रेमांगशु बनर्जी ने किया तथा विशु मंडल,गोपाल कुमार,सुकान्त बागड़ी आदि ने मुख्य भूमिका निभाई.

मंडे मॉर्निंग के पत्रकारों और सलाहकारों को भी सम्मानित किया किया गया

मंडे मॉर्निंग संपादकीय सलाहकार समिति के अध्यक्ष विजय राम एवं सदस्य अशोक राम, निशांत कुमार को भी सम्मानित किया गया

कल्यानेश्वरी से मंडे मॉर्निंग के संवाददाता गुलजार खान को उत्कृष्ठ पत्रकारिता के लिए सम्मानित किया गया

 

Last updated: अक्टूबर 18th, 2017 by