Site icon Monday Morning News Network

सोना सोबरन योजना की धोती साड़ी बाजार में खुलेआम बिकने के कारण हुई छापेमारी पी डी एस डीलर गिरफ्तार

*छापेमारी में सोना सोबरन योजना का कपड़ा बरामद,पीडीएस डीलर गिरफ्तार*

*धनबाद :* हेमंत सोरेन सरकार द्वारा चलाये जा रहे सोना सोबरन योजना की शुरुआत इसलिए की गई थी की जरूरतमंद उन ग़रीबों को उच्च क्वालिटी का कपड़ा नसीब हो सके जो ग़रीबी के कारण ठीक से अपने तन को भी सही ढंग से ढक नहीं पाते हैं.लेकिन झारखंड सरकार की इस अतिमहत्वकांक्षी योजना सोना सोबरन पर भी पीडीएस डीलरों की गिद्ध नजर लग गई है. पहले तो डीलर गरीबों का राशन और किरासन ही डकार जाते थे किन्तु अब गरीबों को उच्च क्वालिटी का कम कीमत में मिलने वाला कपड़ा भी उनको नसीब नहीं हो रहा है इस मामले को लेकर जिला प्रशासन ने आज पीडीएस डीलर मो. इदरीस अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है. एडीएम सप्लाई ने बताया कि सरकारी योजनाओं का सामान कपड़ा बाजार में बिकने की सूचना मिली थी जिसके बाद छापेमारी की गई और छापेमारी में सोना सोबरन योजना का कपड़ा बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि गरीबों के लिए चलाई जा रही इस महत्वाकांक्षी योजना का सामान बाजार में बिकने और किसी भी तरह की अनियमितताएं को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर कार्वाई की जाएगी, वहीँ सरकार की यह योजना आम गरीबों के लिए है किन्तु जिस तरह से इसकी भी कालाबाजारी शुरू की जा चुकी है तो लगता नहीं हैं कि आम गरीब को इस योजना से और किसी तरह की फायदा होगी अब सरकार को और सख्त कदम उठाने होंगे तब इन गरीबों को इस सोना सोबरन योजना का फायदा मिल पाएगा,,,,

Last updated: जुलाई 16th, 2022 by Arun Kumar