Site icon Monday Morning News Network

बिना किसी बैनर तले निःस्वार्थ भाव से निंघा के कुछ युवक जरूरतमंद लोगों को खाना बना कर पहुँचा रहे हैं

लॉकडाउन के दौरान निघा इलाके में वार्ड नंबर 10 और 12 के अन्तर्गत भाईचारे और इंसानियत की एक अलग ही मिसाल देखने को मिला है।

इस इलाके के कुछ नौजवानों और लोगों ने मिलकर बिना किसी स्वार्थ के बिना किसी सरकारी सहायता बिना किसी बैनर क्लब एनजीओ या राजनैतिक दलों की सहायता या नाम के नीचे बिना तस्वीर खिचाए सैकड़ों लोगों की सहायता कर रहे हैं।

कभी ये लोग मजबूर लोगों के यहाँ खाना बना-बना कर पहुँचा रहें हैं तो कभी अनाज पहुँचा रहें हैं। वो भी जात धर्म और पक्षपात से ऊपर उठकर जो वास्तविक जरूरत मंद है।

उन तक या ऐसे गरीब परिवार जिनके पास राशन कार्ड नहीं है। उन तक अनाज वगैरह की सहायता पहुँचाने में ये लोग सत्ता धारी राजनैतिक दलों को भी पीछे छोड़ दिया है। यहाँ तक की इन लोगों ने राम, रहीम नाम और तस्वीर छापने को भी मना किया है।

ऐसे निःस्वार्थ समाजसेवियों की प्रशंसा की जानी चाहिए ।

Last updated: मई 17th, 2020 by News Desk Monday Morning