Site icon Monday Morning News Network

आसनसोल रेल मंडल में 8 जनवरी  सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी कुछ ट्रेनें और कुछ ट्रेनों का किया गया पुनर्निर्धारित

आसनसोल मंडल के सीतारामपुर-झाझा सेक्शन में तुलसीटांड और लाहाबन स्टेशनों के बीच पुल रखरखाव कार्य और मधुपुर-जसीडीह सेक्शन में एक (01) सीमित ऊंचाई वाले सबवे के निर्माण के कारण, दिनांक 08.01.2023 को झाझा-जसीडीह सेक्शन में अप और डाउन दोनों लाइनों पर 10 घंटे (07:00 बजे से 17:00 बजे तक) के लिए पावर एवं ट्रैफिक ब्लॉक की योजना बनाई गई है। फलस्वरूप ट्रेनों के संचालन में निम्नलिखित व्यवस्थाएँ की गई हैं:-

दिनांक 08.01.2023 को पैसेंजर ट्रेनों का निरस्तीकरण:

03769/03770 जसीडीह-झाझा मेमू पैसेंजर

03581/03582 जसीडीह-बांका पैसेंजर

03538/03539 जसीडीह-अंडाल पैसेंजर

03678 बैद्यनाथ धाम-आसनसोल मेमू स्पेशल

03675/03676 आसनसोल-झाझा मेमू पैसेंजर

आसनसोल-धनबाद दीनदयाल उपाध्याय से होते हुए ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन:

12317 कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस (08.01.2023 को शुरू हाने वाली यात्रा)

12326 नंगल डैम-कोलकाता एक्सप्रेस, 12304 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस और 12274 नई दिल्ली-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस (सभी यात्राएं 07.01.2023 से शुरू होंगी)

13006 अमृतसर-हावड़ा मेल (यात्रा 06.01.2023 को शुरू)

लघु समापन/लघु शुरूआत(शॉर्ट टर्मिनेशन/ शॉर्ट ओरिजिनेशन) :

• 03573/03572 मौकामा-जसीडीह मेमू पैसेंजर और 13207/13208 पटना-जसीडीह मेमू एक्सप्रेस (08.01.2023 को शुरू होने वाली सभी यात्राएं) की यात्रा झाझा स्टेशन पर समाप्त कर दी जाएगी और वापसी में यह झाझा स्टेशन से खुलेगी।

• 18183 टाटानगर-दानापुर एक्सप्रेस (07.01.2023 को शुरू होने वाली यात्रा) की यात्रा आसनसोल में समाप्त हो जाएगी और दिनांक 08.01.2023 को आसनसोल से 18184 के रूप में टाटानगर के लिए प्रस्थान करेगी ।

• 03681 आसनसोल-जसीडीह मेमू पैसेंजर (08.01.2023 को शुरू होने वाली यात्रा) मधुपुर स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट की जाएगी.

ट्रेनों का पुनर्निर्धारण:

• 13508 गोरखपुर-आसनसोल एक्सप्रेस को 6 घंटे (यात्रा 07.01.2023 से शुरू) और 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस को 2½ घंटे (यात्रा 08.01.2023 से शुरू) के लिए पुनर्निर्धारित किया जाएगा।

•18183 टाटानगर-दानापुर एक्सप्रेस (08.01.2023 से शुरू होने वाली यात्रा) को 4 घंटे के लिए पुनर्निर्धारण (रिशेड्यूल) किया जाएगा।

Last updated: जनवरी 6th, 2023 by News-Desk Andal