Site icon Monday Morning News Network

अभिभावक घर बैठे ही देख सकेंगे अपने बच्चों की हरकतें

लोटस ट्री का उद्घाटन

दुर्गापुर -दुर्गापुर के सीएमईआरआई कॉलोनी स्थित पार्क में गुरुवार को सौर ऊर्जा से संचालित लोटस ट्री का उद्घाटन किया गया। सोलर लोटस नामक यंत्र का उद्घाटन सीएसआईआर केंद्रीय यांत्रिक अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान के निर्देशक प्रोफेसर डॉ.हरीश हिरानी एवं डीवीसी कोलकाता के टेक्निकल इंजीनियर रवि प्रकाश त्रिपाठी ने नारियल फोड़कर किया। सौर ऊर्जा से संचालित लोटस ट्री के कार्य विधियों के बारे में जानकारी दी गई। प्रोफेसर डॉ.हरीश हिरानी ने कहा कि सोलर लोटस नामक यंत्र सीएसआईआर का नया तकनीक है। जो पार्को एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों विभिन्न कॉलेज के गेटों के समक्ष उपयोग किया जा सकता है। सोलर ट्री का उद्घाटन संस्थान द्वारा पहले ही किया जा चुका है।

छह सीसीटीवी कैमरे लगे है

इस बार उन्नत तकनीकी के जरिए सोलर लोटस का निर्माण किया गया है। सोलर लोटस में छह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिससे पार्क में खेल रहे बच्चों की हर गतिविधियों को उनके परिजन घर में बैठकर ही देख सकते हैं। इससे बच्चों की हरकतों की बारे में पूरी जानकारी संग्रह हो सकेगी, सोलर लोटस यंत्र में उन्नत सेंसर लगाया गया है जो भी इसे छुएगा अथवा नुकसान करने का प्रयास करेगा तो उसका फोटो खुद ब खुद खींच कर मैसेज के माध्यम से ऑपरेटर रुम के स्क्रीन पर दिखने लगेगा। उम्मीद है इस नये तकनीक के जरिए कॉलोनी के लोगों को काफी सुविधा होगी। संस्थान सामाजिक दायित्व के क्षेत्र में अपनी भूमिका का निर्वाह करने हेतु वचनबद्ध है, इस तकनीक को जल्द ही बाजारों में लाने का प्रयास शुरू किया जा चुका है उम्मीद है कि इस नए तकनीक के जरिए आम जनता को फायदा हो सकेगा. मौके पर अधिकारी हिरनमय चटर्जी मौजूद थे।

Last updated: जून 21st, 2018 by Durgapur Correspondent