दुर्गापुर -मुख्यमंत्री का सपना सबके लिए विद्युत उपलब्ध हो के तहत ही राज्य में एक के बाद एक सोलर ताप विद्युत का प्लांट बैठाई जा रही है. बुधवार की सुबह को दुर्गापुर प्रोजेक्ट्स लिमिटेड में सोलर प्लांट प्रकल्प का उद्घाटन राज्य के विद्युत मंत्री शोभनदेव चटोपाध्याय ने बटन दबाकर किया और कहा कि 2000 वर्ग स्क्वायर जमीन पर सोलर विद्युत बैठाई गई है. अगले 1 साल में 100 से 110 मेगावाट सौर विद्युत उत्पादन की जा सकेगी और कहा कि विभिन्न जगहों पर ताप विद्युत के साथ विकल्प के लिए सोलर विद्युत राज्य में बैठाई जा रही है. सोलर विद्युत बैठाने में 1 मेगा वाट के लिए 4.5 एकड़ जमीन की आवश्यकता होती है, इसका दूसरा विकल्प पानी में भी सोलर विद्युत बैठाई जा रही है. सौर विद्युत प्रकल्प के एमडी उत्तम मुखर्जी ने बताया कि इस प्रकल्प से 1 साल में 25 लाख रुपए कि कमाई होगी और 7 साल में जो खर्च किया गया है वह आसानी से उठ जाएगा. इसके अलावा पीडीसीएल का 2 गेस्ट हाउस का उद्घाटन भी किया गया. मौके पर पीडीसीएल के चेयरमैन शांतनु बसु, डीपीएल के एमडी गौतम विश्वास सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
सोलर प्लांट का उद्घाटन विद्युत मंत्री शोभन देव चटोपाध्याय ने की

सोलर प्लांट का उद्घाटन करते मंत्री शोभन देव
Last updated: मई 30th, 2018 by