Site icon Monday Morning News Network

भूधँसान और धधकती आग, एक सप्ताह बाद मिट्टी भरने का काम हुआ शुरू

लोयाबाद। बाँसजोड़ा बजरंगबली मन्दिर के पास आग भूधँसान और धधकती आग पर एक सप्ताह बाद मिट्टी फिलिंग शुरू हुआ। रविवार को इस काम के लिए दो हाइवा और एक डोजर की मदद से आग और भूधँसान पर मिट्टी डालने का काम किया गया। बीसीसीएल के सेफ्टी अफसर विनोद सिन्हा, मनोज मिश्रा, रोबिन,और संजय पांडे,राम राजभर लगे रहे।दिन भर मिट्टी फिलिंग का काम चलता रहा। मिट्टी फिलिंग शुरू होने से ग्रामीणों ने थोड़ी राहत महसूस कर रहे थे। वैसे तो यहाँ का आग और भूधँसान दस महीने पहले ही अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया था।लेकिन 13 अप्रैल से आग अपना पाँव काफी तेजी से पसारना शुरू कर दिया था। करीब 200 फिट के दायरे में आग फैल चुकी थी।रहरहक भूधँसान और आवाज के साथ जमीन धंसने का सिलसिला भी जारी था।

चार दिन पहले भूधँसान और आग एक लावा का मुँह जैसा बनाकर लगातार अपना दायरा बढ़ाते जा रहा था।मिट्टी फिलिंग के बाद फिलहाल आग और गैस काफी कम हो गया है।लेकिन बीसीसीएल प्रबन्धन का मानना है कि यह परमानेंट शोलुशन नहीं है। यह बात बाँसजोड़ा के पीओ अपने वर्जन में कह चुकी है। पीओ सहदेव मांजी ने कहा कि मिट्टी फिलिंग कराकर बाहर से आग को मिल रही हवा को रोक दिया गया है इससे आग फैलने में कमी आएगी।अगर भीतर से हवा मिलेगा तो फिर यह अपना रंग दिखायेगा। ज्ञात हो कि यहाँ CO गैस निकल रहा है।एक्सपर्ट की माने तो ऐसा जगहों पर ऑक्सीजन काफी कम हो जाती है।चपेट में आने वाले लोगों की मौत भी हो सकती है।

आग बढ़ेगी तो मुसीबत बढ़ेगी


यह आग बढ़ी तो सभी के लिए यह खतरे की घण्टी है। आग पक्की सड़क के एकदम किनारे है।सड़क के किनारे नई पाइप लाइन बिछाने की योजना चल रही है।पाइप गिराया भी जा चुका है।आग का दायरा बढ़ा तो न पाइप बिछ पायेगा,पेयजलापूर्ति योजना पर ग्रहण लग जायेगा और रास्ते भी खतरे में पड़ जायेगा।

Last updated: अप्रैल 17th, 2022 by Pappu Ahmad