रानीगंज । बोरो कार्यालय अतर्गत वार्ड संख्या 91 के लायक बाँध इलाके में नवनिर्मित हनुमान मंदिर का उद्घाटन पूर्व विधायक सोहराब अली ने नारियल फोड़ कर किया। इस दौरान श्री अली ने कहा कि रानीगंज में लोग सामाजिक व धार्मिक कार्य में बढ-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। लायक बांध में बहुत ही सुंदर जागृत मंदिर का निर्माण हुआ है। इस मौके पर टीएमसी युवा नेता असरफ खान,बबलू मिर्जा, तौफीक आलम, संजय बाजोरिया, शिबू सारदा भी उपस्थित थे। संजय बाजोरिया ने कहा कि इलाके के लोगों ने मिलजुल कर विशाल मंदिर का निर्माण करके अभूतपूर्व कार्य किया हे। इस मंदिर के निर्माण से इलाके का वातावरण भक्तिमय बन गया हे। आने वालों दिनों में इस मंदिर की लोकप्रियता काफी बढ़ेगी एवं आस्था का केंद्र के रूप में इस मंदिर को लोग जानेंगे।
Last updated: अप्रैल 25th, 2018 by