Site icon Monday Morning News Network

पूर्व विधायक सोहराब अली ने की बैठक , विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का दिया निर्देश

sohrab-ali-meeting-with-worker

कर्मियों के साथ बैठक करते पूर्व विधायक सोहराब अलि

रानीगंज । संगठन को मजबूत बनाने के लिए पंजाबी मोड़ विधायक कार्यालय में टीएमसी के पूर्व विधायक मोहम्मद सोहराब अली के नेतृत्व में बैठक का आयोजन हुआ ।जिसमें रानीगंज बोरो के समस्त वार्डों के टीएमसी नेता उपस्थित थे ।

मोहम्मद सोहराब ने कहा कि पश्चिम बंगाल राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के द्वारा विकास के चौतरफा कार्य हुए हैं एवं कई योजनाएँ चलाई जा रही है जिस का लाखों की संख्या में लोगों को लाभ मिला है . उन्होंने अपने कर्मियों को कहा कि जिन लोगों को इन योजनाओं का लाभ नहीं ले पाए हैं उन्हें घर-घर जाकर इन योजनाओं की जानकारी दें एवं इन योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाएं , शिक्षा स्वास्थ्य बीमा की भी योजनाएँ घर-घर तक पहुँचाई जाए .

उन्होंने कहा कि टीएमसी एकमात्र ऐसी संगठन है जो लोगों के सुख दुःख में हमेशा शामिल होते हैं एवं लोगों का साथ भी देते हैं . राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ अगर हम लोग घर जा-जा कर सब को यह सुविधा प्रदान करें तो आने वाले दिनों में पूरी जनता खुलेआम टीएमसी का समर्थन करेगी एवं हमारे संगठन में शामिल होकर संगठन को मजबूत बनाएगी .

इस मौके पर टीएमसी नेता वकील सिंह ,निर्मल पाल ,मोहम्मद जावेद गुड्डू ,तौफीक आलम सहित विभिन्न वार्डों के टीएमसी नेता उपस्थित थे।

Last updated: मई 5th, 2019 by Raniganj correspondent