Site icon Monday Morning News Network

आम जनता का पैसा खतरे में पड़ गया : सोहराब अली

सभा को संबोधित करते हुये विधायक सोहराब अली

सभा को संबोधित करते हुये विधायक सोहराब अली

रानीगंज: तृणमूल कोंग्रेस क़े सांगठनिक चेयरमैन एवं पूर्व विधायक सोहराब अली गिरजा पड़ा इलाके में केंद्र सरकार द्वारा नए बिल एफआरडीआई लगाए जाने के विरोध में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार जनता से धोखा करते आ रहे हैं । नोटबंदी एवं जीएसटी लागू करके आम लोगों को को बुरी  तरह से प्रभावित किया है महंगाई आसमान छू रही है जिससे भारत के करोड़ों लोग प्रभावित हुए हैं । अब बैंकिंग सेक्टर में एक और नया कानून लागू कर  रही है।  उन्होने कहा कि इससे बैंकों के सेविंग अकाउंट में भी जमा करने वाले ग्राहकों का निवेश खतरे में पड़ जाएगा । आम लोगों के खून पसीने का रुपया भी इस कानून के दायरे में आ जाएगा। उन्होंने कहा कि बैंक के दिवालिया घोषित होने पर उसे आर्थिक संकट से बाहर निकलने का काम रिजर्व बैंक करता है । इस बिल में ग्राहकों के पैसे में से ग्राहक कितने पैसे निकाल सकता है यह केंद्र सरकार तय करेगी । ग्राहकों के जमा रुपए के ब्याज से बैंकों के कर्ज को खत्म भी किया जाएगा।

सोहराब अली ने कहा कि देश की जनता केंद्र सरकार की दुर्नीति से त्रस्त हो गई है । आने वाले चुनावों में जनता को एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी का सफाया करना होगा । तृणमूल नेत्री हिना खातून ने कहा कि केंद्र सरकार ने नया बिल लागू करके आम जनता के पैसे को को खतरे में डाल दिया है। आम जनता की खून पसीने का पैसा खतरे में है । सभा के संयोजक सह वार्ड संख्या 91 के टी एम सी अध्यक्ष तृणमूल नेता बबलू मिर्जा ने कहा कि देश से बीजेपी का खात्मा होना जरूरी है। केंद्र सरकार की दुर्नीति का विरोध राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कर रही है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लोगों के विकास का ध्यान रखती है एवं लोगों पर हो रहे जुल्म का विरोध कर रही है. तृणमूल नेता सदन सिंह, पंचायत प्रधान सिदाम मंडल, ज्योति सिंह, मनोवार खान सहित सैकड़ों टीएमसी कर्मी सभा में उपस्थित थे।

Last updated: जनवरी 10th, 2018 by Raniganj correspondent