Site icon Monday Morning News Network

कोरोना वारियरस के रूप में रानीगंज के प्रखंड विकास अधिकारी एवं सीबीएसई बोर्ड के स्कूल के प्रिंसिपल पूर्व विधायक सोहराब अली को सम्मानित किया गया

रानीगंज । सुरक्षा सामाजिक संस्था के तत्वाधान में कोरोना वारियरस के रूप में रानीगंज के प्रखंड विकास अधिकारी एवं सीबीएसई बोर्ड के स्कूल के प्रिंसिपल पूर्व विधायक सोहराब अली को सम्मानित किया गया।

प्रखंड अधिकारी को सम्मानित करते हुये संस्था के सदस्य

संस्था के अध्यक्ष सरदार दलजीत सिंह वाधवा, लायंस क्लब रानीगंज जिनके पूर्व अध्यक्ष सुनील गनेड़ीवाला, राजेश जिंदल ने बताया कि वैश्विक महामारी के इस दौर में सभी ऐसे महानुभाव अपने-अपने तरह से इस महामारी के दौर में सेवा कर रहे हैं ।

 

पूर्व विधायक सोहराब अली को सम्मानित करते हुये संस्था के सदस्य

पूर्व विधायक सोहराब अली ने कहा कि रानीगंज “सुरक्षा” शिक्षा के क्षेत्र मैं अपनी अहम भूमिका निभाती रही है । दूसरी ओर इस प्रकार के सेवा की वजह से ही सुरक्षा एक अपना पहचान बनाने में सफल हुआ है। इस मौके पर रानीगंज लायंस क्लब द्वारा संचालित डीएवी पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल डॉक्टर सुचित्रा चटर्जी ने कहा कि कोरोना वारियर्स का अवार्ड पाकर स्कूल के सभी शिक्षक ,शिक्षिकाएं उत्साहित हुई है । प्रखंड विकास अधिकारी डॉ० अभिक बनर्जी ने कहा कि इस वैश्विक महामारी में आम जनता ने भी लोगों की सेवा में हाथ बढ़ाया है। सुरक्षा संस्था लोगों की मदद के लिए जिस रूप से आगे आकर प्रोत्साहन के साथ-साथ सहयोग कर रहे हैं यह उल्लेखनीय रहेगा।

डीएवी स्कूल प्रिंसिपल सुचित्रा चटर्जी को सम्मानित करते संस्था के सदस्य

इस मौके पर एसकेएस पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल संदीप कुमार सिन्हा व एसकेएस ग्रुप के चेयरमैन एस के शर्मा के कोरोना योद्धा का अवार्ड एसकेएस प्रिंसिपल को सौंपा गया । एसकेएस के प्रिंसिपल संदीप कुमार सिन्हा ने कहा कि कोरोना वारियर्स का अवार्ड एसकेएस शैक्षिक संस्थान ग्रुप के चेयरमैन को प्रदान करना हम सब को गोरवान्वित किया है।

Last updated: जून 24th, 2021 by Raniganj correspondent