Site icon Monday Morning News Network

कोलकाता से कुल्टी आकर अपने भाई के जन्मदिन पर समाज सेवी नाजिया इलाही खान ने बाँटी कम्बल

कुल्टी । कुल्टी के रांची ग्राम स्थित रथ मेला ग्राउंड में समाज सेवी नजिया इलाही खान ने अपने भाई जिशान कुरैशी के जन्म दिन पर जरूरतमंदों के बीच बढ़ते सर्दी को देखते हुए कम्बल वितरण करने कोलकाता से आसनसोल लोकसभा के कुल्टी पहुँची, जहाँ जरूरतमंदों को कम्बल वितरण की। हर साल की तरह इस साल भी पहुँची नज़िया इलाही खान ने कहा कि में कुल्टी और कुल्टी वासियों को कभी भुला नहीं सकती मैं क्यों की यह के लोग सच्चे और समझदार है और जिशान कुरैशी को जन्म दिन की बधाई भी दी। कुल्टी पहुँचते ही नाजिया इलाही खान का गर्म जोशी से स्वागत किया गया, उन्हें फूल मला देकर स्वागत किया गया।

कम्बल वितरण के बाद जिशान कुरैशी के समर्थक ने केके कटवाया, जिशान कुरैशी ने कहा कि कुल्टी की में और मेरी बहन हमेशा कुल्टी के लोगों के साथ है समाज सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है, इसलिए हम लोग हमेशा समाज सेवा करना पसंद है और मेरी बहन नाजिया इलाही खान जी का धन्यवाद जो कोलकाता से कुल्टी आकर मेरे जन्म दिन पर बधाई दी और गरीबों के बीच खुद से लाकर कंबल वितरण की।

Last updated: नवम्बर 27th, 2021 by News-Desk Asansol