रानीगंज । सिख सेवा सोसायटी युवाओं की ओर से सामाजिक संस्था सुरक्षा के अध्यक्ष एवं पश्चिम बंगाल किसान मोर्चा के मीडिया प्रभारी सामाजिक कार्यकर्ता पत्रकार दलजीत सिंह बधावा को सम्मानित किया गया । उन्हें अमृतसर गुरुद्वारा के भव्य तस्वीर स्मृति चिन्ह एवं मानपत्र और दुशाला देकर सम्मानित किया गया। संयोजन कर्ताओं की ओर से अशोक अरोड़ा ने कहा कि दलजीत सिंह जी समाज सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी आम भूमिका निभा रहे हैं वर्तमान परिपेक्ष में कोरोना महामारी के इस विषम स्थिति में सुरक्षा संस्था की ओर से अपना तन मन धन से संयोग का काम किया है, इतना ही नहीं जिला भर के उच्च अधिकारी समाज सेवी पत्रकार सभी कार्यकर्ताओं को समय-समय पर सम्मानित किए। संस्था के सुमित सिंह मुच्छल ने कहा कि समय के अनुरूप जो व्यक्ति समाज के लिए काम करता है सेवा करता है देश दुनिया में अमर होता है।
सरदार बलजीत सिंह ने कहा कि आज उनका सम्मान करके हम लोग भी गौरवान्वित हुए हैं। दलजीत सिंह बाधवा ने सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया एवं कहा कि मानवता की सेवा के लिए सिख युवाओं को निरंतर सामाजिक कार्यक्रमों में अहम योगदान देने की जरूरत है। हमें अपने गुरुओं के बताए हुए रास्ते पर चलना है एवं जरूरतमंदों की मदद करना हमारे धर्म का उद्देश्य है। इस मौके पर सुमित सिंह, बलजीत सिंह, मनमीत सिंह, रवनीत सिंह ,अमित सलूजा ,मनदीप सिंह, हरप्रीत सिंह ,करण सिंह, विंदर सिंह, जसप्रीत सिंह, अंशु सिंह ,दीपक वाधवा सहित अनेक सदस्यगण उपस्थित थे।