लोयाबाद। पुलिस द्वारा गरीब बच्चों की ऑनलाइन शिक्षा में मदद के लिए थाना स्तर पर शुरू किए गए उपकरण बैंक में सहयोग के लिए लोगों के हाथ बढ़ने लगे है। लोयाबाद के युवा सामाजिक कार्यकर्ता संतोष वर्णवाल ने गरीब बच्चों की ऑनलाइन शिक्षा में मदद के लिए लोयाबाद थाना प्रभारी चुन्नू मुर्मू को एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन उपलब्ध कराया है।
उन्होंने लोगों से अपील की है कि जिनके घरों में पुराने फोन पड़े है ऐसे फोन, टैबलेट व क्म्प्यूटर को गरीब ,लाचार बच्चों के आनलाइन पढ़ाई में सहयोग हेतु लोयाबाद थाने में दान करे ।पुलिस द्वारा उपकरण बैंक के जरिए वैसे गरीब बच्चों को ये इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स उपलब्ध कराए जाएँगे जो इनके अभाव में ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कर पा रहे है। पुलिस ने मोबाइल फोन उपलब्ध कराए जाने पर आभार जताया है।
Last updated: जुलाई 15th, 2021 by