Site icon Monday Morning News Network

सामाजिक संस्थाओं द्वारा किया गया वस्त्र वितरण

रानीगंज । प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी आनंद लोक अस्पताल की ओर से वस्त्र वितरण की गई। इस मौके पर अस्पताल के मैनेजर हरी लाल दास ने कहा कि  आनंद लोक के संस्थापक देव कुमार सराफ नहीं आ पाए उनकी इच्छा हमेशा ही रानीगंज में इस अवसर पर आने को होती है। लेकिन शारीरिक दुर्बलता के वजह से नहीं आ पाए।

उन्होंने संदेश दिया है कि दुर्गा पूजा एक ऐसा त्यौहार है जिसे पूरे देश में दशहरा के रूप में मनाई जाती है और इस त्यौहार में वस्त्र दान का विशेष महत्त्व रहा है। खुशियाँ बाँटने से ही खुशियाँ मिलती है। उन्होंने बताया आज हम लोगों प्रथम चरण में 200 लोगों को वस्त्र प्रदान किया है। इस अवसर पर अस्पताल के ही कर्मी भुना एवं छोटू लाल भी मौजूद थे।

दूसरी ओरअखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन रानीगंज शाखा की ओर से दुर्गा पूजा के मद्देनजर बच्चियों को वस्त्र वितरण किया । संस्था के अध्यक्ष सूची लोहिया ने कहा कि पूजा त्यौहार मैं सभी लोग चाहते हैं खुशियाँ मनाने लेकिन समाज के कुछ ऐसे वर्ग हैं जिन्हें भी साथ लेकर खुशियाँ मनाने का आनंद और ही होता है इसी कड़ी में संस्था की ओर से वस्त्र वितरण बच्चों के बीच की गई।

संस्था के सचिव कृष्णा बुचासिया ने कहा कि नवरात्र एवं दुर्गा पूजा की अवसर पर कॉलेज पाड़ा के दुर्गा मंदिर में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को वस्त्र वितरण किया गया। संस्था की तरफ से रेनू केजरीवाल, सरिता बुचा सिया, चंदा अग्रवाल, बबीता अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित थे। रेनू केजरीवाल ने कहा कि प्रत्येक सामाजिक कार्यक्रमों में संस्था की महिलायेंं आगे रहती है लगातार कई तरह की सेवा के कार्य संस्था के सदस्य कर रही हैं सभी महिलायें सामाजिक कामों में काफी दिलचस्पी लेती है एवं सेवर के कामों में बढ़-चढ़कर योगदान देती है।

Last updated: अक्टूबर 9th, 2021 by Raniganj correspondent