Site icon Monday Morning News Network

सोशल मीडिया में भड़काऊ पोस्ट डालने पर काफी हंगामा

इंद्रजीत की गिरफ्तारी की मांग पर प्रदर्शन करते बजरंग दल एवं आरएसएस के कार्यकर्ता

मधुपुर के एक युवक द्वारा सोशल मीडिया में बजरंग बाली की विवादित तस्वीर डालने के मामले ने काफी तूल पकड़ लिया । मधुपुर-सोशल मीडिया में धार्मिक उन्माद फैलाने के खिलाफ बजरंग दल व आर एस एस के बैनर तले जुलूस प्रदर्शन स्थानीय थाना में किया गया। प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे । भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारों से पूरे गाँव में गूंज उठा। प्रदर्शन में शामिल लोग इंद्रजीत की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे । गत दिनों अंबेडकर और बजरंगबली की विवादित तस्वीर सोशल मीडिया में इंद्रजीत ने पोस्ट किया था । उसके बाद से ही लगातार उसके गिरफ्तारी की मांग उठ रही थी । बजरंग दल और आरएसएस के युवाओं के प्रदर्शन के बाद पुलिस पर भी दवाब आ गया । आरोपी को थाने बुलाया गया जहां उसने शपथ पत्र भरकर माफी मांगी और आगे से ऐसी हरकत ना करने की कसम खाई। इसके बाद मामला शांत हुआ और धार्मिक उन्माद भड़कने से बच गया।
Last updated: दिसम्बर 7th, 2018 by Ram Jha