मधुपुर 26 जुलाई : उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी कमलेश्वर प्रसाद सिंह के निर्देशानुसार मधुपुर में कोरोना के प्रति जागरूक और सचेत करने के उद्देश्य से चौक-चौराहो, दुकानों व बाजार क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।
इसी कड़ी में मधुपुर एस.डी.एम.श्री योगेंद्र प्रसाद,व कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व में शहर का भ्रमण कर बिना मास्क के घूमने वाले लोगों व दुकानदारों को जागरूक किया।
इसके अलावे मौके पर लोगों को सजग और सत्तर्क रहते हुए कोरोना महामारी से खूद को और अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए मास्क व सामाजिक दूरी का अनुपालन करने का निर्देश दिया।
इस दौरान दुकानदारों को सख्त निदेशित किया गया कि कोई भी दुकानदार अपने दुकानों के आगे भीड़ न लगने दें एवं लोगों से आग्रह करें कि वे सोशल डिस्टेंस का पालन कर सामानों का क्रय करें। दुकानों के आगे गोल घेरा बनाते हुए दुकान में आने वाले ग्राहकों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करायें एवं दुकानों के अगल बगल साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। साथ ही उनके द्वारा निदेशित किया गया कि कोई भी दुकानदार बिना मास्क पहने अपने सामग्रियों का क्रय-विक्रय नहीं करेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान में कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाव हेतु आवश्यक है मास्क का प्रयोग एवं साफ-सफाई को अहमियत दें।
मौके पर पुलिस इंनेस्पेकटर सत्येंद्र प्रसाद,ए.एस.आई शौकत खान समेत पुलिस के जवान मौजूद थे!