Site icon Monday Morning News Network

पेमेंट में हो रहे देरी के मामले में एक दिन के धरना प्रदर्शन में शामिल हुई सामाजिक कार्यकर्ता नीलू देवी

सामाजिक कार्यकर्ता नीलू देवी बी सी सी एल, पुटकी बलिहारी क्षेत्र के अधीन सेंट्रल वर्क शॉप में कार्यरत कर्मचारी फागुनी भुईया को पेमेंट में हो रहे देरी के मामले में एक दिन के धरना प्रदर्शन में शामिल हुई और प्रबंधन पर कई तरह के आरोप भी लगाई, अपने वक्तव्य में नेत्री ने कहा कि प्रबंधक जब तक मजदूर को भुगतान संबंधित कार्य नहीं करती है तब तक मैं इस धरने से नहीं उठूंगी काफी हो हंगामे के बाद सेंट्रल वर्क प्रबंधक ने वार्ता करने के लिए नेत्री को अपने चैंबर में आमंत्रित किया।

प्रबंधक के तरफ से जे पी रॉय, एस कुमार एवं जनता मजदूर संघ के शाखा सचिव मनोज सिंह के समक्ष वार्ता हुई। उन्होंने कहा कि फागुनी भुइया भागाबांध से ट्रांसफर होकर आया हुआ कर्मी है और इस कोरोना के काल में कर्मी अपने पैतृक गाँव गया हुआ था और लॉकडाउन में रुक गया था, जिसके वजह से कर्मी अपने कार्य में योगदान नहीं दें सका था, थतापी हाजरी नहीं बनने के कारण कर्मचारी लम्बी अनुपस्थित के वजह से इनका कंपनी रोल से नाम कट गया था, जिसके कारण इनको सही समय पर पेमेंट कि भुगतान नहीं मिल पाई, अब इनका नोटशीट बन गया है और कोयलभवन इ डी पी में इनका नाम जो कट गया था, वो अब इस महीने में चढ़ जाएगा तब कर्मचारी फागुनी भुईया का भुगतान हो जाएगा ।

सामाजिक कार्यकर्ता नीलू देवी प्रबंधक के बात पर आश्वस्त हुई व प्रबंधक को अल्टीमेटम भी दी कि अगर अगले महीने कर्मी का भुगतान नहीं हुआ तो हमसब बी सी सी एल प्रबंधक के खिलाफ मोर्चा खोलने को बाध्य होंगे और इसकी जिम्मेवारी बी सी सी एल प्रबंधक कि होगी।

Last updated: दिसम्बर 9th, 2020 by Arun Kumar