भारत कोकिंग कोल लिमिटेड द्वारा चलाये जा रहे स्नेह परोपकार केंद्र दान बढ़ाये मान सम्मान विधिवत रूप से कार्य कर रहा है ।
ज्ञात हो कि 2 अक्टूबर को ही बीसीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह एवं बीसीसीएल के निदेशक कार्मिक पी वीं के आर एम राव के हाथों फीता काटकर इसकी शुरूआत कि गई थी। इस केंद्र के चालू करने का एकमात्र उदेश्य शहर के जरूरतमंद लोगों को उचित पहचान कर उनको राशन, कपड़े के साथ-साथ कई प्रकार कि जरूरी सामग्री भी दान कर सकेंगे।
इस केंद्र का मुख्य आकर्षित करने वाला है लड़कियों के लिए शुरू कि गई सुहाग पेटी जिसमें कि लड़की कि शादी हेतु जरूरत कि सामग्री भी जरूरतमंद लोगों को दान में दी जायेगी। केंद्र ने काम करना शुरू कर दिया है। लोगों ने कहा बीसीसीएल प्रबंधक सही मायने में बधाई के पात्र हैं।
Last updated: अक्टूबर 7th, 2020 by