Site icon Monday Morning News Network

कंटेनरों से हो रही है क्रूरता पूर्वक तस्करी, बंगाल झारखण्ड की सीमा मिहिजाम थाना क्षेत्र से 90 गोवंस बरामद  

चित्तरंजन/मिहिजाम| कहते है पुलिस डाल डाल तो चोर पात पात, अपराध पर अंकुश लगाते ही अपराधी नित नयी योजना में जुट जाते है, और फिर नयी जुगाड़ और जोश के साथ अपराध को अंजाम दिया जाता है,हलाकि ऐसा बिलकुल नहीं है की पुरे प्रकरण में पुलिस और प्रशासन हरिश्चंद्र हो, क्या कोई सोच भी सकता कि जिस कंटेनर में महंगी कारें ले जाई जाती है उसी कंटेनर का इस्तेमाल अब गौ तस्कर कर रहे है ताकि किसी को गौ तस्करी की भनक तक न लगे। बुधवार तड़के करीब 90 मवेशियों से लदी दो बड़े कंटेनर को बजरंग दल की सहायता से मिहिजाम पुलिस ने झारखंड बंगाल सीमा पर पकड़ा है। जिसमे क्रूरता पूर्वक गौ लादे गए थे। इनमे से एक गाय की मौत हो गयी है। जबकि कई गायों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। बजरंग दल के देवघर जिला संयोजक सोनू सिंह ने बताया कि हमे गुप्त सूचना मिली थी कि बगदाहा से दो कंटेनर में गौ लाद कर तस्करी की जा रही है। रात के दो बजे हम कंटेनर को रोकने पहुंच गए। कंटेनर के आगे एक स्विफ्ट कार सकॉट कर रही थी। 34 किलोमीटर दूर मिहिजाम थाना क्षेत्र के बेवा के पास एक दूसरे वाहन की सहायता से कंटेनर को रोका गया, कंटेनर रोकने के बाद चालक फरार हो गया। कंटेनर में हरी मिर्च भी मिली है जिसे तस्कर गायों की आंखों में डालते है ताकि वे सो नही सके और खड़ी रही। कंटेनर में गायों को एक के ऊपर एक करके क्रूरता पूर्वक लाद दिया गया था। सभी को बंगाल की ओर ले जाया जा रहा था। मिहिजाम थाना प्रभारी प्रणय सत्यम ने कहा कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा जाएगी।

Last updated: जनवरी 27th, 2023 by Guljar Khan