Site icon Monday Morning News Network

बाँसजोड़ा रेलवे लाइन के पास निकल रहे धुँए को बंद किया गया

लोयाबाद। धनबाद-चंद्रपूरा रेल लाइन के कुसुंडा-बाँसजोड़ा रेलवे स्टेशन के बीच रेल लाइन से कुछ दूरी पर निकल रहे धुंए को शनिवार को मिट्टी डालकर बंद कर दिया गया। बाँसजोड़ा कोलियरी प्रबंधन द्वारा पेलोडर लगा कर उक्त स्थल पर मिट्टी की भराई कर दी गई जिससे धुंआ निकलना बंद हो गया। धुंआ निकलने की खबर से रेल अधिकारी रेस हो गए थे। रेलवे अधिकारियों द्वारा शुक्रवार को धुंआ निकलने वाले क्षेत्र का मुआयना भी किया गया था। संभवत धुंए को लेकर रेल प्रबंधन व बीसीसीएल प्रबंधन के बीच बातचीत हुई होगी जिसके बाद धुंए को बंद करने के लिए मिट्टी की भराई की गई। यहाँ रेल लाइन के समीप चोरों ने सिग्नल केबल भी काट लिया है। जिसकी मरम्मत का कार्य रेलवे द्वारा शुरू कर दिया गया है।

बताया जाता है कि 7 दिसंबर को कुसुंडा-बाँसजोड़ा रेलवे स्टेशन के बीच पोल संख्या 6 एवं 18 बीच रेलवे ट्रैक से करीब 30 मीटर दूर जमीन से अचानक धुंआ निकलने लगा। रेलवे ट्रैक के करीब धुंआ निकलने की खबर से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए रेलवे प्रबंधन ने यहाँ से गुजरने वाले ट्रेनों की स्पीड कम कर दी है।

बताया जाता है कि रेवले ट्रैक के नीचे आग फैलने की बात कह 15 जून 2017 को धनबाद चन्द्रपूरा रेल लाइन को बन्द कर दिया गया था।जिससे 34 किलोमीटर लंबी रेल लाइन पर संचालित 26 जोड़ी ट्रेनें एक झटके में बन्द हो गई थी। इसे दोबारा चालू करने की मांग पर जबरदस्त आंदोलन हुआ। करीब दो साल लगातार आंदोलन के बाद फरवरी 2019 में इस लाईन को फिर से चालू कर दिया गया।

Last updated: दिसम्बर 12th, 2020 by Pappu Ahmad