Site icon Monday Morning News Network

मुस्कुराइए आप मधुपुर प्रखंड के पावरचक गाँव में है

मधुपुर। देवघर जिला के मधुपुर प्रखंड से नवाहार होते हुए पावरचक गाँव के रास्ते पर जाते हुए आपको विकास की गर्त दिखाई देगी,जरा संभलकर चलिएगा नही तो आप विकास के रास्ते सफर करते हुए सीधा स्वर्गलोक भ्रमण करने पर विवश हो जाएंगे अन्यथा आप मुस्कुराई आप मधुपुर प्रखंड के पावरचक गाँव में है। सुग्गापहाड़ी-2 पंचायत के पावरचक गाँव मे आपको भ्रस्टाचार की भेंट चढ़ी पुलिया आज जानलेवा बन चुका है। मनरेगा योजना से लगभग 4 वर्ष पूर्व नावाडीह, नवाहार, पावरचक पथरिया होते हुए भलुआ पहाड़ी को जोड़ने वाली सड़क पक्कीकरण से पहले ही पुलिया छतिग्रस्त हो चुका है, पुलिया के बीचो बीच गोल आकार का गोफ बन चुका है। पथरिया गाँव के ग्रामीण अख्तर हुसैन का कहना है कि इस क्षेत्र के दर्जनों गाँव को इसी रास्ते मधुपुर बाज़ार जाना होता है, मधुपुर पॉलिटेक्निक, महिला कॉलेज एवं केंद्रीय विद्यालय का भी यही मुख्य मार्ग है, ऐसे में आए दिन सड़क पर दुर्घटना आम बात हो गई है, उन्होंने तत्काल मामलें की जांच एवं पुलिया पुनर्निर्माण की मांग की है। ग्रामीण अताउल अंसारी ने सोशलमीडिया पर पोस्ट का लिखा है कि जरा इसपर भी नज़र डालिए। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिया निर्माण में घटिया क्वालिटी का मेटेरियल का इस्तेमाल किया गया है, इतना ही नही एक इंच के लगभग ढलाई कर ऊपर से मिट्टी डाल दी गई है, जिसके कारण ही पुलिया ध्वस्त हुई है, और जानलेवा बनी हुई है।

Last updated: दिसम्बर 3rd, 2022 by Guljar Khan