Site icon Monday Morning News Network

स्वर्गीय पंडित मुरारी लाल जोशी को लोगों ने दी श्रद्धांजलि

रानीगंज के सुप्रसिद्ध पंडित स्वर्गीय मुरारी लाल जोशी का निधनोपरांत सीताराम जी भवन के सभागार में एक स्मरण सभा सीताराम जी भवन स्टेट की ओर से की गई। स्मरण सभा स्वर्गीय पंडित मुरारी लाल जोशी के अनुज संपत जोशी, कोलकाता के समाजसेवी राजकुमार सराफ, रानीगंज के विशिष्ट समाजसेवी विश्वनाथ शराफ़,

राजेंद्र प्रसाद खेतान, राजेंद्र प्रसाद चौधरी, जगदीश शर्मा, ओम केडिया,ओम् प्रकाश बाज़ोरिया, रमेश लोयलका, पत्रकार विमल गुप्ता सहित शहर के अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने पंडित मुरारी लाल जोशी के साथ बिताए गए अपने स्मरण तथा उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया।

राजेंद्र प्रसाद खेतान ने कहा रानीगंज के समाज ने एक पारस मणि खो दिया है एवं उनकी रिक्तता को कभी भी भरा नहीं जा सकता है। विश्वनाथ सराफ ने कहा कि वह सहृदय और काफी सरल स्वभाव के थे। वह समाज के धनाढ्य लोगों का जिस मनोयोग से पूजा करवाते थे, ठीक उसी प्रकार गरीब लोगों का भी पूजापाठ में तत्पर रहते थे।

राजेंद्र प्रसाद चौधरी ने कहा स्वर्गीय मुरारी लाल जोशी काफी हंसमुख और मिलनसार व्यक्ति थे, उनकी कमी को यह समाज कभी भी पूरा नहीं कर सकता। इस मौके पर सीताराम जी भवन के सभागार में शहर के सैकड़ों स्त्री-पुरुष मौजूद होकर नम आँखों से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

Last updated: फ़रवरी 8th, 2019 by Raniganj correspondent