बर्धमान -अवैध तरीके से बालू व पत्थर की तस्करी की सूचना पर सोमवार की सुबह पूर्व बर्धमान के जिलाशासक, एसपी, एडीएम भूमि, एडीएल एसपी, आरटीओ और अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से औचक छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान 30 ओवरलोड ट्रक और 5 ट्रैक्टरों पर बालू एवं पत्थर पकड़े गए हैं. जिससे अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. इन वाहनों पर लगभग 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. अधिकारियों के अनुसार गैरकानूनी रेत खनन और अधिभार वाहनों की जाँच के लिए इन छापों को नियमित रूप से मजिस्ट्रेट, पुलिस, भूमि अधिकारियों और एमवीआई के साथ संयुक्त रूप से जारी रखा जाएगा. डीएम (पूर्व बर्धमान) ने कहा कि हमारे पास लगभग 200 कानूनी रेत की खान हैं, इन खानों से लगभग 150 करोड़ रुपये कि नीलामी राशि का भुगतान हुआ है और उनसे 40 करोड़ रुपये कि वार्षिक रॉयल्टी ली जा रही है.
बालू एवं पत्थर लदे 30 ट्रक व 5 ट्रेक्टर को डीएम ने पकड़ा

अभियान चलाते डीएम पूर्व बर्दवान व अन्य अधिकारी
Last updated: जून 18th, 2018 by