Site icon Monday Morning News Network

जान जोखिम में डालकर एसएम ने संचालित रखा ट्रेन परिचालन

स्टेशन प्रबन्धक बराकर

आसनसोल -आसनसोल रेल मंडल के बराकर स्टेशन प्रबंधक के पद पर कार्यरत सुरेंद्र पासवान ने अपनी जान जोखि‍म में डालकर गुरुवार की बीती रात 1.30 बजे बराकर नदी पर बने नये पुल पर 15028 अप गोरखपुर- हटिया मौर्य एक्सप्रेस को अटैण्‍ड कि‍या. उक्‍त गाड़ी के कोच सं. एनईआर 15425 / जीएस में यात्रा कर रहे कुछ यात्रि‍यों ने ट्रेन को खड़ा करने के लि‍ए जंजीर खींचा जि‍सके कारण ट्रेन उस रात कुमारधुबी और बराकर के बीच बराकर नदी पर स्‍थि‍त नये पुल पर खड़ी हो गई. स्थान लगभग पहुँच से बाहर था क्योंकि वहाँ कोई रास्ता नहीं है और इस पुल पर ट्रैक के बीचो- बीच यात्रा करना भी लगभग असंभव था. परन्‍तु श्री पासवान ने जैसे ही इस चेन खींचने की घटना सुनी, उस कोच तक पहुँचने के लिए उन्‍होंने बहादुरी से सभी बाधाओं को पार करते हुए अपनी जान को जोखि‍म में डाल कर, पुल के गर्डर्स पर चलते हुए रात के अंधेरे में तीन स्पैन पार कर गए।

चरम साहस, समर्पण और बहादुरी दिखाते हुए उन्होंने वर्टि‍कल (खड़े) गर्डर को पकड़- पकड़ कर इस वीरतापूर्ण कार्य को पूरा किया। उन्होंने घटते हुए प्रेशन को सुधारा और क्लैप्ड वाल्व को समायोजित किया। अन्यथा इस व्यस्त ग्रांड कॉर्ड मार्ग पर ट्रेन संचालन लंबे समय तक रुका रहता। मौर्य एक्सप्रेस ने 2.03 बजे अपनी  यात्रा पुन: शुरू की। रेल सुरक्षा बल कर्मियों ने जंजीर खीचने की इस घटना में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है। आसनसोल मंडल रेल प्रबंधक पीके मिश्रा ने इस बहादुरीपूर्ण कृत्य के लिए श्री पासवान की प्रशंसा की है और उनके लिए एक पुरस्कार की सिफारिश की है।

Last updated: मार्च 23rd, 2018 by News Desk Monday Morning