लोयाबाद किसान आंदोलन के छह महीने पूरा होने पर सीटू ने लोयाबाद में प्रदर्शन किया। सीटू के जिला सचिव मानस चटर्जी की अगुवाई में केन्द्र सरकार खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। प्रदर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंसिग का पूरा ख्याल रखा गया। प्रदर्शन में शामिल लोगों ने हाथों में तख्तियाँ लिए हुए था।
मानस ने कहा कि कृषि काला कानून को रद किया जाए। चार लेबर कोड भी निरस्त्र करने की मांग करते हुए कहा कि निजी करण पर रोक लगना चाहिए,कहा छह महीने से किसान आंदोलन पर बैठे हैं । सरकार को अबतो अपने फैसले पर विचार करना चाहिए।मानस ने कहा कि कोरोना लॉकडाउन के वक्त गैर आय वाले कि हालत खराब है। केंद्र सरकार वैसे प्रत्येक व्यक्ति को 10 किलो अनाज एवं 7500 रुपये महीना उपलब्ध करावे। कहा गैर आय वाले कि हालत इस लॉकडाउन में बहुत दैनीय है।प्रदर्शन में मानस चटर्जी सीटू जिला सचिव, राजेन्द्र रविदास,चंदू रविदास,प्रशांत पाल,नेपाली रविदास, आदि शामिल थे।
Last updated: मई 26th, 2021 by