Site icon Monday Morning News Network

आसनसोल मंडल द्वारा आयोजित स्‍वच्‍छता एवं पर्यावरण वि‍षय पर नारा, जिंगल तथा कविता लेखन विजेताओं के नाम हुए घोषित

रेलवे की दीवार पर उकेरी गयी खूबसूरत तस्वीर

रेलवे की दीवार पर उकेरी गयी खूबसूरत तस्वीर

पूर्व रेलवे,आसनसोल मंडल के राजभाषा वि‍भाग द्वारा स्‍वच्‍छता एवं पर्यावरण वि‍षय पर हिंदी भाषा में नारा,जिंगल तथा कविता लेखन प्रतियोगिता आयोजि‍त

सुमि‍त सरकार,मंडल रेल प्रबंधक महोदय,आसनसोल के निदेशानुसार श्री मनीष, अपर मुख्‍य राजभाषा अधि‍कारी एवं  वरि‍ष्‍ठ मंडल वि‍त्‍त प्रबंधक आसनसोल के कुशल नेतृत्‍व एवं डॉ. मधुसूदन दत्‍त, राजभाषा अधि‍कारी के सफल संचालन  में मंडल के स्कूलों तथा आसनसोल मंडल रेल क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए राजभाषा विभाग पूर्व रेलवे आसनसोल द्वारा पर्यावरण तथा स्वच्छता विषय पर हिंदी भाषा में नारा, जिंगल तथा कविता लेखन प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई थी. उक्त प्रतियोगिताओं में पूर्व रेलवे उच्च माध्यमिक विद्यालय आसनसोल एवं पूर्व रेलवे उच्च विद्यालय, आसनसोल तथा मंडल रेल क्षेत्र  के कर्मचारियों ने भाग लिया. इनके द्वारा रचित रचनाओं के मूल्यांकन के उपरांत निम्नलिखित परिणाम आए हैं:

1. पूर्व रेलवे उच्‍चतर माध्‍यमि‍क वि‍द्यालय,पूर्व रेलवे, आसनसोल:

क्र.सं. छात्र/छात्रा के नाम पि‍ता/अभि‍भावक का नाम कक्षा/श्रेणी
1. शहनवाज अहमद श्री मोहम्‍मद असरफ जावेद 10-ए
2. बेबी कुमारी श्री श्‍याम लाल साव 10-ए
3. पायल कुमारी रजक श्री आनन्‍द रजक 9-ए
4. अंकुश राम श्री लाल बहाहदुर राम 10-ए
5. कुणाल सिंह श्री बीरेन्‍द्र सिंह 10-ए

 

2. पूर्व रेलवे उच्‍च वि‍द्यालय (सी.बी.एस.ई.),पूर्व रेलवे, आसनसोल:

क्र.सं. छात्र/छात्रा के नाम पि‍ता/अभि‍भावक का नाम कक्षा/श्रेणी
1. नंदनी कुमारी पाण्‍डेय श्री मनोज कुमार पाण्‍डेय 9-ए
2. अंकि‍ता बर्णवाल श्री पप्‍पू बर्णवाल 9-ए
3. सुप्रि‍या शर्मा श्री बि‍भूति‍ भूषण शर्मा 10-ए
4. प्रि‍यांशु शर्मा श्री राज कुमार शर्मा 9-ए
5. अफशाँ मो. जहाँगि‍र 9-ए

 

3.  मंडल सि‍गनल एवं दूरसंचार इंजीनियर से प्राप्‍त स्‍लोगन का भी चयन कि‍या गया।

 

4. कर्मचारि‍यों के लि‍ए पर्यावरण/स्‍वच्‍छता पर कवि‍ता:

क्र.सं. कर्मचारी के नाम

(सर्वश्री/श्रीमती)

पदनाम/कार्यालय स्‍थान
1. वि‍नय कुमार लोको पायलट/मु.लो.नि‍रीक्षक/अंडाल प्रथम
2. रैना सिंह कनि‍ष्‍ठ लि‍पि‍क/मंडल रेल प्रबंधक सवि‍वालय द्वि‍तीय
3. पंकज कुमार कनि‍ष्‍ठ इंजीनियर/कर्षण-वि‍तरण/मधुपुर तृतीय

सफल प्रतिभागियों को उपयुक्त अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक महोदय के कर-कमलों से पुरस्कृत कराया जाएगा.

Last updated: नवम्बर 22nd, 2019 by News Desk