Site icon Monday Morning News Network

देन्दुआ पंचायत से उखाड़ फेकेंगे लाल झंडा – बूढ़ा खान

रूपनारायणपुर में आयोजित विजया सम्मेलन में बोले कल्याणेश्वरी तृणमूल सभापति बूढ़ा खान

कल्याणेश्वरी: आगामी पंचायत चुनाव में लाल झंडा को उखाड़ कर देन्दुवा ग्राम पंचायत में तृणमूल को स्थापित करना ही एक मात्र लक्ष्य है, उक्त बातें कल्याणेश्वरी तृणमूल सभापति बुढा खान ने रविवार को विजय समेल्लन की रैली के दौरान कही, सैकड़ों की संख्या में समर्थक तथा मोटर साइकिल, रैली की अगुवाई करते हुए कल्याणेश्वरी से रूपनारायणपुर नन्दनिक हाल पहुंचे इस दौरान उन्होंने कहा कि देन्दुआ की जनता माकपा से त्रस्त हो चुकी है बंगाल की पृष्ट भूमि से लाल झंडा का नामो निशान मिट चूका है, रही देन्दुआ पंचायत तो इसे कुछ माकपा के नेताओ ने कमाने खाने का जरिया बना लिया है। क्षेत्र में एक भी विकास का कार्य नहीं हुआ, सरकारी योजना को कागजी खानापूर्ति कर नेता पैसा डकार रहे है, अब जनता भी सजग हो चुकी है| पश्चिम बंगाल की सरकार ममता बनर्जी, तथा बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल का चतुर्मुखी विकास हुआ है। मौके पर रतन पान, राम रोहित सिंह, राजा खान, विजय सिंह, सूरज चोहान,रेखा नोनिया, चिंता सूत्रधार, आकाश नोनिया, नरेश ठाकुर, गोविंदा प्रसाद, भारती मल्लिक, समेत सैकड़ों समर्थक उपस्थित थे|

यह भी पढ़ें

विधान उपाध्याय ने क्यों कहा कि गला में जूता बांध कर घूमेंगे …..

Last updated: नवम्बर 5th, 2017 by Guljar Khan