Site icon Monday Morning News Network

कांटा बाबू पर दुर्गापूजा में बनाये गए तोरणद्वार गिरने से गंभीर रूप से घायल, हालत नाजुक

गिरे हुए तोरण द्वार के नीचे फंसी काँटाबाबू की बाइक

गिरे हुए तोरण द्वार के नीचे फंसी काँटाबाबू की बाइक

सलानपुर: ई सी एल सलानपुर एरिया अंतर्गत बंजेमारी कोलयरी स्थित मंगलवार (10 अक्टूबर )को कांटा बाबू पर दुर्गापूजा में बनाये गए तोरणद्वार गिरने से गंभीर रूप से घायल, हालत नाजुक

दुर्गापूजा में सड़क पर बनी तोरण द्वार कांटा बाबू पर गिर गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत दुर्गापूजा के अवसर पर बंजेमारी पूजा कमेटी की और से बनाये गए विशाल तोरणद्वार मंगलवार की सुबह 9 बजे अचानक बंजेमारी कांटा बाबू तुषार कांति मुखर्जी(44) पर गिर पड़ी जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

ड्यूटी पर आ रहे थे कांटा बाबू

बताया जाता हैं कि तुषार कांति मुखर्जी अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने निवास मिठानी से बंजेमारी कोलयरी ड्यूटी पर आ रहे थे। जैसे ही वे सड़क पर बनी दुर्गापूजा के तोरण द्वार से बाहर निकले उनपर भारी भरकम तोरणद्वार गिर पड़ी।

आस पास के लोगों ने उन्हें निकाला एवं अस्पताल में भर्ती कराया

आस पास के दर्जनों लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें बाहर निकाला . उन्हें आसनसोल स्थिति एच एल जी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उनकी हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें दुर्गापुर मिशन अस्पताल रेफर कर दिया गया है, सूचना के अनुसार उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

पूजा कमिटी की लापरवाही पर लोगो मे रोष

पूजा कमिटी की लापरवाही को लेकर स्थानीय लोगो मे रोष व्याप्त है । स्थानीय लोगो ने बताया कि बीते 4 तारीख को ही प्रतिमा विसर्जन हो गई किन्तु तोरणद्वार को अब् तक नही खोला गया जो कि बहुत बडी लापरवाही है।

Last updated: अक्टूबर 12th, 2017 by Guljar Khan