Site icon Monday Morning News Network

सलानपुर में नरेंद्र मोदी और अमित शाह का पुतला फूंका गया

सलानपुर में नरेंद्र मोदी और अमित शाह का पुतला फूंकते तृणमूल कार्यकर्ता

सलानपुर में नरेंद्र मोदी और अमित शाह का पुतला फूंकते तृणमूल कार्यकर्ता

6पश्चिम बंगाल की जनता ने भाजपा को नकार दिया है : मो अरमान

सलानपुर: पश्चिम बंगाल की शांति सृखला को बर्बाद कर राज्य में अशांति फैलाने की भाजपा साज़िश रच रही है। किंतु पश्चिम बंगाल की जागरूक जनता इस सांप्रदायिक भाजपा पार्टी को सिरे से नकार दिया है। उक्त बातें सलानपुर ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष मो० अरमान ने शानिवार की संध्या रूपनारायनपुर बस स्टेंड के समीप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पुतला दहन के दौरान कही . उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता शांति चाहती है।

भाजपा के पश्चिम बंगाल सभापति सह खड़गपुर विधायक दिलीप घोष का दार्जिलिंग में हुए बहिष्कार इस बात का प्रमाण है, यहाँ की जनता जात पात धर्म की राजनीती से ऊपर उठकर सांप्रदायिक सौहार्द परिवेश निर्माण करना चाहती है। देश के प्रधान मंत्री दिल्ली में बैठ कर बंगाल को रिमोड कंट्रोल से ऑपरेट करना चाह रही है।

जी एस टी और नोट बंदी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री पर हमला

उन्होंने इस दौरान जी एस टी और नोट बंदी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की अर्थ व्यवस्था को जी एस टी ने गर्क में ढकेल दिया है। कॉर्पोरेट घराने को लाभ पंहुचा कर माध्यम वर्ग और निचले स्तर के व्यवसायियों के लिए जी एस टी अभिशाप बन गई है। हिटलर की तरह तानाशाही कर  नोट बंदी भी जानता पर कहर बनकर टूटी है। नोट बंदी से अगर देश या किशी एक भी जानता को लाभ पंहुचा हो तो बताये।

2019  में जलेगी भाजपा के अरमानों की चिता

अति का अंत जरूर होती है। 2019 में पूरे देश में अलग ही फ़िज़ा होगी आज यहाँ पुतला जलाई जा रही 2019 में भाजपा की अरमानों की चिता जलेगी। मौके पर तृणमूल युवा नेता भोला सिंह, तृणमूल महिला नेत्री जमुना समादार,अपर्णा रॉय, रानू रॉय, रुमेली दास, सुलेखा, मिराजुल इस्लाम समेत भरी संख्या में तृणमूल समर्थक उपस्थित थे।

Last updated: अक्टूबर 11th, 2017 by Guljar Khan