Site icon Monday Morning News Network

सलानपुर थाना प्रभारी ने अपने पैसे से ग्रामीण बच्चों को फुटबॉल बांटा

ग्रामीण बच्चों को फुटबॉल सौंपते सलानपुर थाना प्रभारी

ग्रामीण बच्चों को फुटबॉल सौंपते सलानपुर थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिस अधिकारी

खेल-कूद को बढ़ावा देने हेतू फुटबाल वितरण किया गया

सलानपुर: पश्चिम बंगाल युवा कल्याण दफ्तर के सौजन्य तथा आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के तत्वधान में मंगलवार को सलानपुर थाना परिसर में क्षेत्र के लगभग दर्जनों क्लब तथा माध्यमिक व उच्चमध्यमिक छात्रों में बीच फुटबाल वितरण किया गया ।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ए सी पी (वेस्ट) अग्नीश्वर चौधरी तथा बराबानी विधायक विधान उपाध्याय ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों को फुटबॉल भेट किया।

खेल से ही स्वास्थ्य समाज की कल्पना सम्भव : अग्नीश्वर चौधरी

क्लब को फ़ुटबाल सौंपते ए सी पी (वेस्ट) अग्नीश्वर चौधरी तथा बराबानी विधायक विधान उपाध्याय एवं अन्य अधिकारीगण

इस दौरान ए सी पी श्री चौधरी ने कहा कि खेल से ही स्वास्थ्य समाज की कल्पना सम्भव, पश्चिम बंगाल सरकार तथा प्रसासनिक सहयोग से 9 तथा 10 अक्टूबर को पूरे राज्य में प्रतिभावान बच्चों में फुटबॉल वितरण किया जा रहा है। सरकार के सकारात्मक प्रयास और सहयोग के कारण ही राज्य का युवा विश्व कप बेहतर प्रदर्शन रहा। पुलिस के लिए भी यह गर्व की बात है क्योकि समाज की उत्थान में आज उनकी अहम भूमिका है। पूरे प्रकरण में आज प्रशासनिक और समाज की मित्रता प्रगाढ़ है।

सलानपुर थाना प्रभारी ने अपने पैसे से ग्रामीण बच्चों को फुटबॉल बांटा

इधर कार्यक्रम के बाद सलानपुर थाना प्रभारी एस के चौधरी ने भी निजी मद से छोटे छोटे ग्रामीण बच्चों को फुटबॉल देकर उन्हें सम्मानित किया । मौके पर सलानपुर प्रखंड विकाश पदाधिकारी तपन सरकार, स्कूल निरीक्षक श्रीकांत दौलई, प्रखंड युवा अधिकारी पवित्र प्रसाद शासमल, सलानपुर अवर निरक्षक गौतम तालुकदार, रूपनारायनपुर ओ पी प्रभारी सोमेंद्र नाथ सिंह ठाकुर, कल्यानेश्वरी ओ पी प्रभारी तापोश कुमार मंडल, कल्याण मुखर्जी समेत दर्जनों अधिकारी उपस्थित थे।

Last updated: अक्टूबर 12th, 2017 by Guljar Khan