Site icon Monday Morning News Network

इसीएल की पिकअप वैन ने ऑटो को मारी टक्कर, एक की हालत नाजुक

ईसीएल पिकवैन के धक्के से गंभीर रूप से घायल व्यक्ति

ईसीएल पिकवैन के धक्के से गंभीर रूप से घायल व्यक्ति (फोटो : काजल मित्रा )

सालानपुर(21/11/2017) – सालानपुर थाना अंतर्गत सामडीह रांगामोड़ डाबरमोड- सामडीह मुख्यमार्ग हनुमान मंदिर चड़ाई के समीप मंगलवार दोपहर 12 बजे इ सी एल में संचालित WB37C 6557 पिकअप वैन तथा ऑटो संख्या JH10AS 9868 से भिडंत हो गई| घटना में जामताड़ा निवासी मो० सलीम गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए इधर घटना की सुचना पाकर पहाड़ गोडा पुलिस कैंप इंचार्ज आर के झा घटना स्थल पर दलबल के साथ पहुचकर स्थानीय लोगो के सहयोग से घायल को तत्काल आसनसोल स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहा चिकित्सक द्वरा गंभीर स्थिति देखते हुए घायल तो दुर्गापुर रेफर कर दिया गया जहा उनकी हालत चिंता जनक बनी हुई है| बताया जाता है की घटना में घायल का पैर कट गया है|

आक्रोशित लोगो ने किया एजेंट कर्यालय का घेराव , दिया पांच सूत्री ज्ञापन

इधर स्थानीय आक्रोशित लोगों ने डाबर कोलयरी क्षेत्रीय कार्यालय का घेराव करते हुए लापरवाही का आरोप लगाया| जिसके बाद लोगो ने वभिन्न मांग को लेकर एजेंट नीरज कुमार सिन्हा तथा मेनजर अर्जुन प्रसाद को लिखित ज्ञापन दिया । तृणमूल नेता गोरांगो तिवारी व् जनार्दन मंडल ने बताया कि आचडा से सामडीह जाने वाला मार्ग काफी जर्जर हो चूका है| इस रास्ते से हर समय इसीएल ट्रकों का आना जाना लगा रहता है, फलस्वरूप आये दिन दुर्घटना घटती रहती है| मामले को लेकर कई बार शिकायत की गयी है किन्तु हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिलता है| आज ज्ञापन में मुख्य 5 मांग रखा गया है, जिसमे सड़क की मरम्मति, , बिजली की व्यवस्था तथा स्ट्रीट लाइट, ब्लास्टिंग के समय में परिवर्तन, स्कूल बच्चों के आने जाने के समय ट्रांसपोर्टेशन बंद, तथा रांगा मोड़ से सामडीह तक पीडब्ल्यूडी सड़क के बगल में ईसीएल के लिए निजी सड़क का निर्माण । मौके पर दिनेशलाल श्रीवास्तव , स्वपन मण्डल , ललित मोहन दास , प्रशांत मंडल , शिशिर घोष , कंचन चटर्जी, गोपी कान्त घोष, समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे ।


फोटो : काजल मित्रा
Last updated: नवम्बर 21st, 2017 by Guljar Khan