Site icon Monday Morning News Network

सरकारी योजना के लिए इन भवनों पर जिला प्रशासन ने चला दिए बुलडोजर

अवैध निर्माण को ढाहते बुलडोजर

अवैध निर्माण को ढाहते बुलडोजर

सालानपुर ब्लाक के आछरा में अवैध निर्माण की तोड़फोड़

सालानपुर – क्षेत्र में बढ़ती अवैध कॉलोनियों को रोकने के लिए जिला पदाधिकारी की टीम ने सालानपुर ब्लाक छेत्र के आछरा पंचायत के कई अवैध  निर्माण को बुलडोजर  चलाकर  धराशाही कर दिया ।  इस दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी की गई थी । तोड़फोड़ के दौरान आसनसोल के दो एक्जीक्यूटिव ऑफिसर समेत सालानपुर ब्लाक आधिकारिक तपन सरकार , सालानपुर ब्लॉक के बीएलआरओ रुद्ररूप भट्टाचार्य , आसनसोल के असिस्टेंट कोमिसनरऑफ़ पुलिस अजयकुमार चटर्जी , सलानपुर थाना प्रभारी सुबीर कुमार चौधरी तथा रूपनारायणपुर फाड़ी इन्चार्ज सोमेंद्रनाथ सिंह ठाकुर, आछरा पंचयात के उपप्रधान हरेराम तिवारी मौजूद रहे। यह कार्यवाही सीएम ¨वडो से मिली शिकायत के आधार पर की गई।

“कर्म तीर्थ” के लिए खाली कराये जा रहे हैं सरकारी जमीन

एक्जीक्यूटिव ऑफिसर के अनुसार माननीय मुख्य मन्त्री ममता बनर्जी के निर्देशानुसार आछरा स्थित सरकारी जमीन पर “कर्म तीर्थ” नामक एक योजना बनाई जा रही है जहा गांव के बेरोजगार लोग अपने रोजगार के लिए वहां दुकान लगा सकेंगे . लेकिन जिस स्थान पर योजना बनने वाली है वहां पहले से ही अवैध निर्माण किया जा चूका है. अवैध निर्माण को हटाने के लिए कुछ महीने पहले सभी को नोटिस भेजा गया था फिर भी किसी ने जमीन खली नही किया जिसके बाद सभी प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में अवैध निर्माण गिराए गए। पाँच भवनों को जेसीबी मशीन से तोड़ा गया । तोड़फोड़ के दौरान स्थानीय लोगो से किसी खास विरोध का सामना नहीं करना पड़ा। तोड़फोड़ की कार्रवाई सुबह 11 बजे से साम चार बजे तक जारी रही।

Last updated: नवम्बर 13th, 2017 by kajal Mitra