Site icon Monday Morning News Network

धनबाद-चंद्रपूरा रेलवे लाइन पर बना सेन्द्रा स्थित रेलवे पुल का स्लैब गिरा

एक बड़े वाहन के धक्के से रविवार की देर रात धनबाद-चंद्रपूरा रेलवे लाइन पर बना सेन्द्रा स्थित रेलवे पुल का स्लैब गिर गया। हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है ।

बताया जाता है कि ट्रेलर संख्या आर जे 1जीए 7507 पर पोकलेन मशीन लोड कर ले जाया जा रहा था । रेलवे पुल पार करने के क्रम में पुल से टकरा गया । वाहन के धक्के से पुल का करीब 20-25 टन वजन वाला स्लैब टूटकर नीचे सड़क पर गिर गया । जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया ।

घटना की सूचना पाकर रेलवे के सिनियर डीएन कुणाल कुमार, ए ई शत्रुधन प्रसाद, विवेकानंद प्रसाद, आरपीएफ निरिक्षक के एन सिंह मौके पर पहुँचे। आरपीएफ टीम द्वारा उक्त वाहन को जब्त कर लिया गया है ।

रेलवे कर्मियों द्वारा स्लैब को हटाकर साइड कर दिया गया व मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है । हालांकि इस घटना से रेल लाइन सुरक्षित है, मालवाहक ट्रेनों के परिचालन पर भी कोई असर नहीं पड़ा है, परंतु इतना बड़ा स्लैब टूटकर सड़क पर गिरने से नीचे आवागमन करने वाले वाहन उसकी चपेट में आने से बाल बाल बच गए । बताया जाता है कि धनबाद-चंद्रपूरा रेल लाइन के सेन्द्रा स्थित रेलवे पुल काफी जर्जर स्थिति में पहुँच चुका है ।

जल्द ही इसकी मरम्मत नहीं कि गई तो कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है । बाँसजोड़ा स्टेशन से करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर बना ये रेलवे पुल देख-रेख के अभाव में कमजोर होता जा रहा है । रेलवे पुल के पिलर टूट रहे हैं। स्थानीय लोगों द्वारा पुल के नीचे नाली का पानी बहाया जा रहा है जिससे पुल के नीचे बड़ा सा गड्ढा हो गया है । गड्ढा इतना बड़ा हो गया है कि अब पुल के उस मुहाने से गाड़ियों का आवागमन नहीं होता।

लोग गाड़ियों की कतार लगाकर पुल के दूसरे मुहाने का खाली होने का इंतजार करते हैं ताकि अपने वाहन को पुल के दूसरी ओर ले जा सके । इससे किसी भी वक्त बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है । हालांकि रेलवे द्वारा इसकी मरम्मत का कार्य करवाया जा रहा था परंतु कुछ माह से काम बंद है।

घटना की खबर पाकर आरपीएफ की टीम मौके पर पहुँची और उक्त वाहन को जब्त कर लिया । घटना की सूचना वरीय अधिकारियों को दे दी गई है । के एन सिंह, अवर निरिक्षक ,आरपीएफ, धनबाद

Last updated: अप्रैल 13th, 2020 by Pappu Ahmad