Site icon Monday Morning News Network

अपनी कमाई से स्कूली बच्चो ने 500 लोगो को खाना खिलाया

जरुरतमंदो को भोजन कराते स्कूली बच्चे

रानीगंज -एसकेएस पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपने घरों में पड़ी बेकार समानो से घरों में सजावट के कई उपहार खुद बनाकर स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावकों को बिक्री किया एवं उस सामान की रकम से अमृत कुंज आश्रम के बाहर जरूरतमंद लोगों को भोजन करवाया। स्कूल की प्रिंसिपल कुलजीत कौर ने बताया कि स्कूल के बच्चों ने अपने घरों में वेस्ट मटेरियल से घरों में सजावट की कई प्रकार की उपहार एवं कई प्रकार की आकर्षक सजावट की वस्तुएं बनाकर स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावकों को प्रदर्शनी लगाकर उन उपहार को बिक्री किया एवं जो रकम उन्हें मिली हैं वह रकम उन्होंने गरीबों के भोजन के लिए प्रदान की है। उन्होंने बताया कि स्कूल के छात्रों ने खुद घरों से रोटी एवं सब्जियाँ बनाकर अमृत कुंज आश्रम के बाहर करीब 500 गरीब लोगों को भोजन करवाया है।

इसी प्रकार स्कूल के छात्र-छात्राएं सेवा करती रहें एवं उन्हें सेवा के प्रति जागरूकता भी बढ़े। इसके अलावा दूसरे स्कूलों के सभी छात्र-छात्राओं को गरीबों के प्रति सेवा करने की जागरूकता हो सके। उन्होंने बताया कि स्कूल के बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उनमें मानवीय मूल्य एवं लोगों की सेवा करने के लिए हम लोग हमेशा प्रयासरत रहते हैं। स्कूल के बच्चों ने काफी उत्साह से गरीबों को भोजन करवाया। अमृत कुंज आश्रम के सेवक मुरारी बुचसिया, कन्हैया जगनानी, कांता बुचसिया, विनोद बुचसिया, सुशील बुचसिया, ने कहा स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अमृत कुंज आश्रम के बाहर सैकड़ों गरीबों को भोजन करवाकर मानवता का परिचय दिया है। इसी प्रकार सभी लोगों को संकल्प लेना होगा कि जरूरतमंद लोगों के लिये भोजन का प्रबंध किया जाना चाहिए।

Last updated: अगस्त 20th, 2018 by Raniganj correspondent