Site icon Monday Morning News Network

रोटरी क्लब ने हिंदी प्री प्राइमरी स्कूल में डेक्स एवं बेंच दिए

फ़ाइल फोटो

रानिगंज हाटतला शिव मंदिर के हिंदी फ्री प्राइमरी स्कूल में विद्यार्थियों के बैठने के लिए लकड़ी की 23 डेस्क एवं 23बैंच प्रदान की गई. रोटरी क्लब के अध्यक्ष प्रदीप बाजोरिया ने बताया कि 90,000 रुपए मूल्य की लकड़ी की बेहतर क्वालिटी की बेंच स्कूल में प्रदान की गई है. उन्होंने बताया कि विद्यार्थी बिना बेंच के जमीन पर बैठकर पढ़ने पर विवश है. इसलिए हम लोगों ने विद्यार्थियों की सुविधा को देखते हुए यह कार्य किया है.

उन्होंने बताया कि और भी कई स्कूलों में हम लोगों ने बेंच प्रदान की है. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रानीगंज बोरो चेयरपर्सन संगीता सारडा ने कहा कि रोटरी क्लब के द्वारा विगत एक वर्षों से लगातार रानीगंज के कई स्कूलों में जाकर कंप्यूटर एवं बेंच प्रदान किए जा रहे हैं. वाकई यह सराहनीय कार्य है. रोटरी क्लब के सदस्य सेवा मूलक कार्यों में काफी योगदान दे रहे हैं.

विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रानीगंज थाना प्रभारी सुब्रतो घोष ने बताया कि रानीगंज शहर में कई सामाजिक संस्थाएं हैं, शहर में सामाजिक कार्यों में लोग काफी आगे रहते हैं रोटरी क्लब की तरफ से यह पहल काफी सराहनीय हैं. अन्य संस्थाओं को भी इस तरह का कार्य करने की जरूरत है.

संस्था के वरिष्ठ सदस्य सुरेंद्र झुनझुनवाला, संदीप चौधरी, महेश मोदी मुख्य रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम में पार्षद आरिज जलेस ने कहा कि रोटरी क्लब के सदस्य निरंतर सामाजिक कार्यक्रमों में आगे रहते हैं.

Last updated: नवम्बर 20th, 2018 by Raniganj correspondent