Site icon Monday Morning News Network

स्कूलों के छात्र-छात्राओं का नेत्र जाँच कर मुफ्त चश्मा देगी रानीगंज लायंस क्लब

शिविर में बच्चो की नेत्र जाँच करते चिकित्सक

स्कूली बच्चों का निःशुल्क नेत्र जाँच

रानीगंज -रानीगंज लायंस क्लब की ओर से साईंट फॉर किड्स के तहत रानीगंज के विभिन्न स्कूलों में स्कूली छात्र-छात्राओं का निःशुल्क नेत्र जाँच एवं उसका इलाज के साथ ही जरूरत पड़ने पर चश्मा भी प्रदान करने का कार्य आरंभ किया है। इस कार्य को लेकर बीते संध्या संस्था के सभागार में एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित की गई। जिसमें संस्था के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता, उपाध्यक्ष राजेश जिंदल, विजय जाजोदिया प्रमुख रूप से उपस्थित थे। साईंट फॉर किड्स के तहत पूरे देश में कार्य करने वाले चिकित्सक बासुदेव पाल, कमल नन्दू माइती, प्रताप बेरा तथा बाबूलाल भी मौजूद थे।

इलाज और चश्मे की भी व्यवस्था

इस अवसर पर मुकेश गुप्ता ने बताया कि संस्था द्वारा पूरे विश्व के 130 देशो समेत भारत में भी साइट फ़ॉर किड्स के तहत बच्चों का निःशुल्क नेत्र जाँच की व्यवस्था की जा रही है एवं इलाज भी करवाया जा रहा है. राजेश जिंदल ने बताया कि संस्था द्वारा प्रथम चरण में रानीगंज के 8 स्कूलों के छात्र-छात्राओं का नेत्र जाँच किया जा रहा है तत्पश्चात अन्य स्कूलों के छात्र-छात्राओं को भी इसमें शामिल किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिन छात्रों को चश्मे की आवश्यकता होगी उन्हें जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी की विजन केयर के तहत लगभग 800 रुपये मूल्य की चश्मा प्रदान की जाएगी।

Last updated: जून 19th, 2018 by Raniganj correspondent