Site icon Monday Morning News Network

बराकर बस स्टैंड में अवैध रूप से ठेला लगाने को भिड़े दो लोग

बराकर । बराकर बस स्टैंड में ठेला लगाने को लेकर दो लोगों के बीच विवाद शुरू हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनों पक्षों को पुलिस फांड़ी बुलाया।

मालूम हो कि पूरा बराकर बस स्टैंड अवैध कब्जे धारियों की चुंगल में समाया हुआ है। जहाँ अवैध गुमटी, ठेला, होटल, आये दिन लोग मनचाहे तरीके से लगाने में हिचकते तक नही।

पूरा बस स्टैंड में अवैध शराब, सट्टा एवं लोटरी का अवैध धंदा जारी है। प्रशासन के आखों के सामने ये धंदा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। शनिवार की सुबह ठेला को लेकर वाद-विवाद हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय बादल गोराई और घुरा नामक युवक दोनों पार्टनरशिप में विगत तीन वर्षों से ठेला लगाया करते थे। जिसमें एक पार्टनर घुरा ठेला से हट गया। बादल गोराई खुद ठेला लगाना शुरू किया तो स्थानीय तृणमूल नेता सह गौतम स्वर्णकार ने बादल को ठेला लगाने से मना करते हुए उक्त स्थान से उसका ठेला एवं सामान हटा दिया। जिसको लेकर बाद विवाद शुरू हो गया। गौतम का कहना है कि उक्त ठेला की जगह मेरी है।

गौरतलब है कि बस स्टैंड सरकारी क्षेत्र होता है और इन स्थानों पर ठेला वगैरह लगाने की कोई इजाजत नहीं होती है फिर भी लोग ठेला लगाकर अपनी आजीविका चलाते हैं और प्रशासन भी उसकी अनदेखी कर देता है लेकिन उसी बस स्टैंड पर किसी स्थान पर दावा करना गैरकानूनी है और पुलिस को इस मामले में सख्त कदम उठाना चाहिए अन्यथा इसी तरह के अवैध कब्जे कई बड़े अपराधों को जन्म देता है।

Last updated: सितम्बर 12th, 2020 by Rishi Gupta