Site icon Monday Morning News Network

महिला चिकित्सकों के साथ यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे चर्म रोग विशेषज्ञ व मेडिकल अफसर, प्रबंधन ने बिठाई जाँच

धनबाद। एसएनएमएमसीएच के चर्म रोग विभाग की दो महिला सीनियर रेजिडेंट ने अपने ही विभागाध्यक्ष डॉ० एसके मंडल और मेडिकल अफसर डॉ० मनीष कनौजिया के खिलाफ मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। शिकायत के बाद प्रबंधन भी रेस हो गया है। इस संबंध में अधीक्षक डॉ० अरुण कुमार चौधरी ने कमिटी गठित करके जाँच करने को कहा है। इस वाकया के बाद शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में सनसनी फैल गई है।

शिकायत के बाद एसएनएमएमसीएच का माहाैल गरम

दो महिला सीनियर रेजिडेंट चर्म रोग विभाग में सेवा दे रही हैं। इन दोनों ने अपनी शिकायत में कहा है कि विभागाध्यक्ष डॉ० एसके मंडल और मेडिकल अफसर डॉ० मनीष कनौजिया लगातार परेशान कर रहे हैं। दोनों पीड़ितों ने बताया कि ड्यूटी के दौरान दोनों अधिकारी मानसिक प्रताड़ना दे रहे हैं। साथ ही शारीरिक प्रताड़ना भी कर रहे हैं। इसका विरोध करने पर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। इधर, शिकायत के बाद अस्पताल में मामला गरम हो गया है।

अस्पताल प्रबंधन ने शुरू की जाँच

मामले की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने आवेदन स्वीकार करके जाँच शुरू कर दी है। अधीक्षक डॉ० चौधरी ने इस संबंध में विभागाध्यक्ष डॉ० मंडल और डॉक्टर कनौजिया से पूछताछ की है। हालांकि दोनों डॉक्टरों ने यौन शोषण से इनकार किया है। पीड़िता से भी अस्पताल प्रबंधन पूछताछ कर रहा है। अधीक्षक डॉ० चौधरी ने कहा कि कमिटी गठित की जा रही है। 2 दिनों में रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। जो भी दोषी होंगे, उन पर कार्यवाही की जाएगी।

Last updated: जनवरी 10th, 2021 by Arun Kumar