Site icon Monday Morning News Network

सालानपुर ब्लॉक में स्किल प्रशिक्षण प्रारंभ, 150 युवा हुए शामिल

सालानपुर । पश्चिम बंगाल राज्य सरकार द्वारा संचालित सेल्प-हेल्प ग्रुप एंड सेल्फ एम्प्लॉयमेंट के तत्वाधान में मंगलवार को पश्चिम बर्द्धमान जिला मुख्यालय की सहयोग से सालानपुर प्रखण्ड कार्यालय सभागार में स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग की शुरूआत की गयी ।

इस स्किल में मुख्य रूप से विभाग की जिला अधिकारी परोमिता मंडल, सालानपुर बीडीओ तपन सरकार, जिला परिषद् विभागाध्यक्ष मो० अरमान समेत पंचायत समिति सभापति ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया । जिसमें  ब्लॉक क्षेत्र के कुल 150 युवक-युवतियों ने प्रशिक्षण के लिए भाग लिया ।

सालानपुर ब्लॉक अधिकारी तपन सरकार ने कहा कि आचडा पंचायत में एसएचजी(महिला) को पेपर क्राफ्ट, फाईल, फोल्डर, इन्भलप बनाने की ट्रेनिंग दी जाएगी । साथ ही बासुदेवपुर जेमारी पंचायत में(एसएचजी) बेसिक टेलरिंग, बैग मेकिंग की ट्रेनिंग दिया जायेगा, जबकि फुलबेडिया पंचायत में(एसएचजी) ग्रुप को स्कूल ड्रेस, गारमेंट मेकिंग की ट्रेनिंग निरंतर 40 दिनों तक दिया जायेगा । बेरोजगार युवकों को ब्लॉक सभागार में कंप्यूटर हार्डवेयर, नेटवर्किंग, समेत डोमेस्टिक इलेक्ट्रीशियन की ट्रेनिंग 48 दिनों तक दिया जायेगा, साथ ही उन्हें प्रमाण पत्र के साथ प्रतिदिन 50 रुपये की हिसाब से दिया जायेगा । साथ ही प्रशिक्षण लेने वालों को प्रतिदिन मुफ्त टिफिन भी दिया जायेगा ।

जिला परिषद् विभागाध्यक्ष मो० अरमान ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से युवाओं के लिए यह सुनहरा अवसर है, खास कर शिक्षित बेरोजगारों को यह प्रसिक्षण वरदान साबित होगी और उनकी रोजगार में सहायक होगी,ऐसे ही प्रयासों से आज सालानपुर ब्लॉक में दर्जनों एसएचजी संचालित हो रही है ।

Last updated: फ़रवरी 26th, 2019 by Guljar Khan