आसनसोल के जामुड़िया बोरो 1 कार्यालय के पास से एक नर कंकाल बरामद हुआ है। नरकंकाल को कुत्ते नोच रहे थे। स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी और पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया ।
कंकाल की पहचान स्थानीय निवासी कृष्णा कर्मकार के रूप में हुई है। उनके कपड़े व चप्पल वहीं पड़े थे इसी से पहचान हुई । कृष्णा कर्मकार बीते 18 जून से ही लापता था। 18 जून को पारिवारिक झगड़े के बाद वह घर से ननिकल गया था उसके बाद फिर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने जामुड़िया थाने में उसकी गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कारवाई थी।
वीडियो देखें
Last updated: जून 30th, 2019 by