Site icon Monday Morning News Network

जैक की सभा में सीएमसी महामंत्री एस के पाण्डेय ने श्रमिकों को किया आगाह, एकजुट होकर करें आंदोलन अन्यथा भविष्य खतरे में है

बीते सोमवार को कुनुस्तोरिया क्षेत्र के बांसड़ा कोलियरी में केंद्र सरकार के खिलाफ सभी मजदूर यूनियन की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें हिन्द मजदूर सभा के प0 बंगाल प्रदेश अध्यक्ष एवं कोलियरी मजदूर कॉंग्रेस के महामंत्री एस के पाण्डेय ने सभा को संबोधित करते हुए अपने वक्तव्य में कहा कि केंद्र के बीजेपी सरकार निजीकरण कर रही है । हर सरकारी व्यवस्था को औने- पौने दामों में बेचने पर तुली है। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ जब खुद प्रधानमंत्री निलामी प्रक्रिया में भाग लिए हों। कोयला उद्योग के निजीकरण से हमारे देश का भविष्य खतरे में पड़ जायेगा। आने वाले दिनों में आपके बच्चे को रोजी-रोटी के लिये दर-दर भटकना पड़ेगा। सिर्फ कोयला उद्योग ही नहीं, अपितु रेल, भेल, सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े हथियार बनाने वाले सारे सरकारी तंत्र को सरकार बेचने पर आमादा है। आप सोंच भी नहीं सकते कि इसका हश्र क्या होगा ।

उन्होंने कहा कि अभी सारे यूनियनों को मिलकर सरकार के इस निजीकरण की नीति का विरोध करना चाहिए। पार्टी अपनी जगह है लेकिन जब खुद के अस्तित्व पर सवाल खड़ा हो तो , खुल कर सामने आकर उसका विरोध करना होगा। पहले किसी भी मांगों को अगर सरकार नहीं मानती थी तो हम लोग 14 दिनों का अल्टिमेटम देते थे फिर विरोध प्रदर्शन कर धरना देते थे , लेकिन अब कानून बदल कर ऐसा कर दिया गया है  कि पहले अपनी मांगों को सरकार के पास रखें , अगर सरकार उस पर सुध नहीं लेती है तो आपको आंदोलन करने से 60 दिन पहले सूचित करना होगा, फिर उसको सरकार लेबर कोर्ट में भेजेगी अगर आपको हियरिंग डेट दे दिया गया है तो आप आंदोलन नहीं कर सकते । अगर किये तो सरकार आप के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने के लिए स्वतंत्र है।  मतलब मारेंगे भी ओर रोने भी नहीं देंगे और बोलने भी नहीं देंगे ।  ऐसा बंदिश केंद्र सरकार द्वारा बना दिया गया है। इसलिए आप केंद्र की निजीकरण नीति का विरोध करके अपने और अपने बच्चों का भविष्य बचा सकते हैं। सभा में सभी मजदूर यूनियन के सदस्यों के साथ काफी संख्या में कोलकर्मी उपस्थित थे।

Last updated: अक्टूबर 6th, 2020 by News Desk Monday Morning