Site icon Monday Morning News Network

पूरे ईसीएल में भ्रष्टाचार का बोलबाला है : एसके पाण्डेय

फाइल फोटो

ईसीएल में व्याप्त भ्रष्टाचार पर जबर्दस्त हमला करते हुये कोलियरी मजदूर कॉंग्रेस(एचएमएस) के महामंत्री एसके पाण्डेय ने कहा कि ईसीएल के लगभग सभी कोलियारियों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है जिससे देश को बहुत बड़ी आर्थिक क्षति हो रही है। वे बीते 20 जुलाई को ईसीएल के झांझरा कोलियरी में आयोजित एक सभा में अपना वक्तव्य दे रहे थे।

मैंने झांझरा की नींव पड़ते देखा है

उन्होंने कहा कि मैंने झांझरा की नींव पड़ते देखा है। जब झांझरा कोलियरी की शुरूआत हुयी थी तब मैं यहाँ का जेसीसी मेम्बर हुआ करता था । झांझरा कोलियरी भूमिगत खदानों की श्रेणी में पूरे कॉल इंडिया में पहले स्थान पर है। यह वहुत खुशी कि बात है कि जिस पौधे को रौपते देखा है आज वह बहुत बड़ा वृक्ष बन गया है और यहाँ के कोयले की चमक पूरे कोल इंडिया में फैल गयी है ।

इसकी चमक के नींव यहाँ के श्रमिक हैं । उनका पसीना ही झांझरा कोलियरी की चमक पूरा कोल इंडिया में बिखेर रहा है लेकिन यह चमक यहाँ पहुँचकर फीकी पद जाती है। कोलियरी में व्याप्त भ्रष्टाचार की ओर इशारा करते हुये उन्होंने कहा कि यहाँ सब कुछ ठीक नहीं है। प्रबंधन अधिकारियों की कमी यहाँ अक्सर बनी रहती है जिससे उत्पादन एवं श्रमिकों के सुविधाओं पर व्यापक असर पद रहा है।

झांझरा से 15 रील बेल्ट की चोरी पर उठाए सवाल

उन्होंने कहा कि इस कंपनी में जो प्रबन्धक आए हैं उसने केवल नोंचने का ही काम किया है। हाल ही झांझरा कोलियरी से चोरी हुये 15 रील बेल्ट का जिक्र करते हुये कहा कि क्या यह चोरी प्रायोजित थी ? उन्होंने सवाल करते हुये कहा कि इस रील बेल्ट की आवश्यकता थी भी या नहीं। उन्होंने कहा कि एक-एक रील बेल्ट इतना भारी होता है कि उसे बिना क्रेन के उठाया नहीं जा सकता है। ऐसे में 15 रील बेल्ट कैसे चोरी हो गए?

उन्होंने कहा कि चूंकि अभी इस मामले पर जाँच चल रही है इसलिए ज्यादा कुछ नहीं कह सकता लेकिन इस बात को स्पष्ट करना जरूरी है कि इस रील बेल्ट की जरूरत भी थी या नहीं । यह खरीदा ही क्यों गया था और किसके आदेश पर खरीदा गया था। उन्होंने कहा कि कहीं ऐसा तो नहीं कि यहाँ से जाते-जाते किसी अधिकारी ने अपने फायदे के लिए इसे डंप करवा दिया।

पूरे ईसीएल का यही हाल है

उन्होने कहा कि ऐसी एक घटना जो झांझरा में हुयी है। लेकिन पूरे ईसीएल का यही हाल है। हर तरफ लूट मची हुयी है।

 

कोलियरी में व्याप्त भ्रष्टाचार पर एसके पाण्डेय के वक्तव्य का वीडियो देखें

 

Last updated: जुलाई 22nd, 2018 by Pankaj Chandravancee