Site icon Monday Morning News Network

कोलइंडिया में कार्यरत कोलकर्मियों को भी जनवरी 2017 से 20 लाख ग्रेच्यूटी का लाभ मिलना चाहिए – एस. के. पाण्डेय

दिल्ली एयरपोर्ट के बाहर हिन्द मजदूर सभा प्रदेश अध्यक्ष एसके पांडेय के साथ टीएमसी के नेता और रानीगंज प्रखंड के पंचायत समिति विभागाध्यक्ष अभय उपाध्याय

कोलइंडिया में कार्यरत कोलकर्मियों को भी जनवरी 2017 से 20 लाख ग्रेच्यूटी का लाभ मिलना चाहिए इसको लेकर एचएमएस ने अपनी स्थिति स्पष्ट कर दिया है।

स्टेण्डडाइजेशन कमिटी की बैठक में भाग लेने जा रहे एचएमएस के प0 बंगाल प्रदेश अध्यक्ष  और जेबीसीसीआइ सदस्य एसके पांडेय ने दिल्ली एयरपोर्ट पर उक्त बातें कही । बैठक का आयोजन हिमांचल प्रदेश के धर्मशाला में 5 और 6 जून को होगा ।

महामंत्री ने कहा कि कोलइंडिया की सभी कंपनियों में एक जैसा नियम है लेकिन ईसीएल में अलग नियम क्यों ? योग्यता के आधार पर कर्मियों को पदनाम नहीं मिल रहा है । डिप्लोमाधारी कर्मियों को हक नहीं दिया जा रहा है । कलर ब्लाइंड्स पर ईसीएल प्रबंधन का रुख साफ नहीं है जबकि अन्य कंपनियों में स्थिति कर्मियों के पक्ष में है । पीस रेटेड कर्मियों के साथ ईसीएल में दोहरा नीति क्यों ?

ऐसे कई मुद्दे है जिस पर एचएमएस संगठन स्टेण्डराइजेशन कमिटी की बैठक में कमिटी सदस्यों से अपना रुख साफ करने की मांग करेगी और श्रमिकों के हितों को ध्यान में रखते हुए एचएमएस जायज मांगों को देने के लिये दबाव बनायेगी । इस अवसर पर टीएमसी के नेता और प० बंगाल रानीगंज प्रखंड के पंचायत समिति विभागाध्यक्ष अभय उपाध्याय भी उपस्थित थे

Last updated: जून 3rd, 2019 by Pandaweshwar Correspondent