Site icon Monday Morning News Network

माँ पद्मावती सभी कोयला श्रमिकों के जीवन में समृद्धि एवं खुशहाली लाये – एस के पाण्डेय

परासकोल कोलियरी स्थित पद्मावती मंदिर में आयोजित पाँच दिवसीय अखंड नाम संकीर्तन यज्ञ का समापन समारोह में कोल इंडिया के जेबीसीसीआई सदस्य सह हिन्द मजदूर सभा-पश्चिम बंगाल सचिव सह कोलियरी मजदूर कॉंग्रेस के महामंत्री एस के पाण्डेय , साथ में हैं कोलियरी मजदूर कॉंग्रेस काजोड़ा एरिया के अध्यक्ष सह बहुला ग्राम पंचायत प्रधान बीरबहादुर सिंह, कोलियरी मजदूर कॉंग्रेस काजोड़ा एरिया के सचिव सह पश्चिम बर्धमान जिला परिषद के सदस्य बिशुनदेव नोनिया

ईसीएल के काजोड़ा एरिया अंतर्गत  परासकोल कोलियरी स्थित पद्मावती मंदिर में आयोजित पाँच दिवसीय अखंड नाम संकीर्तन यज्ञ का समापन बड़े ही धूम-धाम से सम्पन्न हुआ। समापन के दिन विशाल भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। संगीतमय भक्ति संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भोजपुरी कलाकारों ने अपने भजनों से पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया।

समापन समारोह में कोल इंडिया के जेबीसीसीआई सदस्य सह हिन्द मजदूर सभा-पश्चिम बंगाल सचिव सह कोलियरी मजदूर कॉंग्रेस के महामंत्री एस के पाण्डेय ने भी शिरकत की। उन्होने माँ पद्मावती के दर्शन किए और  प्रसाद ग्रहण किए । उन्होने कहा कि माँ पद्मावती इस कोलियरी इलाके की समृद्धि एवं सुरक्षा बनाए रखे। साथ ही उन्होने सभी कोयला श्रमिकों के जीवन में समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।

मौके पर उनके साथ कोलियरी मजदूर कॉंग्रेस काजोड़ा एरिया के अध्यक्ष सह बहुला ग्राम पंचायत प्रधान बीरबहादुर सिंह, कोलियरी मजदूर कॉंग्रेस काजोड़ा एरिया के सचिव सह पश्चिम बर्धमान जिला परिषद के सदस्य बिशुनदेव नोनिया, यज्ञ के मुख्य महंत श्री सीताराम दास जी महाराज  एवं काफी संख्या में इलाके के कोयला श्रमिक एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे।

वीडियो

Last updated: नवम्बर 1st, 2018 by Central Desk - Monday Morning News Network