Site icon Monday Morning News Network

छह दिवसीय राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य प्रशिक्षण हुआ मुकम्मल, मुखिया ने 70 प्रतिभागियों को दिया प्रमाण पत्र

प्रखंड के पाण्डेयबारा भवन में छह दिवसीय राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य प्रशिक्षण सोमवार को संपन्न हो गई। समापन समारोह में मुख्य अतिथि स्थानीय मुखिया रेखा देवी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रो के किशोर और किशोरियों 15 से 19 वर्ष के बीच को स्वास्थ्य सहित अन्य जानकारियो के लिए कार्यक्रम का संचालन की जा रही है। मुखिया ने कहा कि राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम तथा पंचायत के पांच सौ आबादी के बीच दो सहिया का चयन की जा रही है। चयनित सहिया आपके गांव में बैठक करेंगे। स्वास्थ्य सहित कई कार्य की जानकारी देगी। कार्यक्रम कोडिनेटर नीरज कुमार सिंह, प्रशिक्षक नर्स मीना साहा, बुलबुल देवी ने प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को बताया कि राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पोषण, मौन प्रजनन स्वास्थ्य, असंचारित बीमारियां, मादक पदार्थों का दुरुपयोग, चोट, हिंसा, लिंग आधारित हिंसा, मानसिक स्वास्थ्य पर आधारित जानकारी देना है। प्रशिक्षण शिविर में मुखिया ने 70 प्रतिभागियों को प्रमाण दी। शिविर में सहिया वीणा देवी सहित कई लोग उपस्थित थे।

Last updated: जनवरी 16th, 2023 by Aksar Ansari