Site icon Monday Morning News Network

छह दिवसीय महासत चंडी महायज्ञ पाठ पूर्णाहुति के साथ हुआ संपन्न

रानीगंज । धसाल गाँव के गोपाल क्रंकिट प्राइवेट लिमिटड इंडस्ट्री के तत्वाधान में छह दिवसीय महासत चंडी महायज्ञ पाठ पूर्णाहुति के साथ संपन्न हुआ ।

विद्यांचल धाम से स्वामी पद्माकर मिश्रा एवं उनके सहयोगियों के द्वारा महायज्ञ पाठ किया जा रहा था। स्वामी पद्माकर मिश्रा ने बताया कि शतचंडी यज्ञ को सनातन धर्म में बेहद शक्तिशाली माना जाता है। इस यज्ञ से बिगड़े हुए ग्रहों की स्थिति को सही किया जा सकता है और सौभाग्य इस विधि के बाद आपका साथ देगा।

उन्होंने कहा कि इस यज्ञ के बाद मनुष्य खुद को ही आनंदित वातावरण में महसूस कर सकता है । 700 सलोको का पाठ इस महायज्ञ में किया जाता है । दुर्गा सप्तशती के पाठ को 108 बार करने को शतचंडी पाठ महायज्ञ कहा जाता है।

कार्यक्रम में उपस्थित उद्योगपति राम कुमार सदरा , व पूर्व बोरो चेयरमैन,संगीता शादारा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। रामकुमार शारदा ने बताया कि विश्व शांति एवं कोरोना से लोगों को बचाव हेतु सप्ताह व्यापी महायज्ञ का आयोजन किया गया है।

Last updated: नवम्बर 3rd, 2020 by Raniganj correspondent