Site icon Monday Morning News Network

मुहर्रम अखाड़े में हुई मार-पीट के दूसरे दिन भी स्थिति तनावपूर्ण , पुलिस बल की तैनाती

घटना के दूसरे दिन भी तैनात रही पुलिस

कर्बला मैदान में मंगलवार को मुहर्रम के अखाड़े के दौरान हुए मारपीट का मामला गहराता जा रहा है । घटना के बाद से क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बुधवार को बांसजोड़ा अखाड़ा दल का एक गुट लोयाबाद पुलिस से भी उलझ गया, अतिरिक्त पुलिस बल बुलाए जाने के बाद स्थिति पर नियंत्रण पाया गया।

घटना के दूसरे दिन भी हिंसा की कोशिश हुई

बांसजोड़ा अखाड़ा दल का एक गुट बुधवार को 30-40 की संख्या में लोयाबाद मोड़ पर आ धमका और लोयाबाद छह नंबर के अखाड़ा दल के युवकों को खोजने लगा। संभवतः किसी के मिलने पर मारपीट की घटना एक बार फिर घट सकती थी । युवकों को इतनी संख्या में देखकर लोयाबाद मोड़ के लोग भी सहम उठे ।

युवकों के जुटान की खबर जब लोयाबाद पुलिस को मिली तो लोयाबाद थाना के एएसआई उदय कुमार सिंह मौके पर पहुँचे और युवकों को वहाँ से जाने को कहा परंतु युवक उनसे भी उलझ गए और पुलिस पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाने लगे। मामले को उलझता देख मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया जिसके बाद युवक वहाँ से चलते बने। विवाद को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि अगर पुलिस द्वारा को ठोस कदम नहीं उठाया गया तो अखाड़ा दल के गुटों के बीच कभी भी खूनी संघर्ष हो सकता है ।

मंगलवार को मुहर्रम अखाड़े के दौरान तीन दल आपस में भीड़ गए थे

मंगलवार को लोयाबाद कर्बला मैदान में मुहर्रम के अखाड़े के दौरान दो तीन अखाड़ा दल एक दूसरे से भीड़ गए थे जिसमें बाँसजोड़ा अखाड़ा दल के दो लोग घायल हो गए थे इसी बात को लेकर बुधवार को बांसजोड़ा अखाड़ा दल का गुट बुधवार को लोयाबाद मोड़ पर आ धमका और बदला लेने के लिए लोयाबाद छह नंबर के अखाड़ा दल के युवकों को खोजने लगे।

घटना को लेकर मुस्लिम कमिटी ने की बैठक

बैठक करते हुये मुस्लिम कमिटी के सदस्य

मुहर्रम अखाड़े में हुई मारपीट को लेकर बुधवार को मुस्लिम कमिटी इलाका लोयाबाद की एक बैठक आयोजित की गई । बैठक में मुस्लिम कमिटी के महामंत्री असलम मंसुरी, सदर जहीर अंसारी सहित अन्य पंचायत के सदर व पदाधिकारी उपस्थित थे ।

बैठक में यह फैसला लिया गया कि कमिटी द्वारा दोषी अखाड़ा दल को सामाजिक दंड दिया जाएगा। अखाड़ा दल के पंचायत के सदर व लाईसेन्सधारी की जिम्मेवारी है कि वह अपने अखाड़ा दल को मर्यदित तरीके से रखे जिसमें वे असफल साबित हुए हैं ।

उन्होंने सभी से सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की। बैठक में मुख्य रूप से कमिटी के महामंत्री असलम मंसुरी, सदर जहीर अंसारी, शाहरुख खान, मौला बक्श, शमशाद अंसारी, मो० सलाउद्दीन, मो० शमीम, निसार मंसुरी, मो० इस्लाम, गुलाम जिलानी, मो० आजाद, मो० जमाल आदि शामिल थे ।

प्रशासन के सामने मारपीट करने के बावजूद प्राथमिकी दर्ज नही

बताया जाता है कि मंगलवार को लोयाबाद कर्बला मैदान में मुहर्रम के अखाड़े के दौरान तीन गुट आपस में भिड़ गए ,पुटकी सीओ,पुटकी थाना प्रभारी मनोज कुमार, लोयाबाद थाना प्रभारी संजय चंद्र उरांव आदि पुलिस बल के सामने ही उपद्रवी लाठी डंडे हाॅकी स्टिक से मारपीट करने लगे। जमकर लाठियाँ चली । उपद्रवियों के आगे पुलिस बेबस दिखी। पुलिस प्रशासन की सुस्ती के कारण मारपीट की घटना घटी जिसमें एक का सिर फट गया और करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए ।

परंतु पुलिस प्रशासन द्वारा इस मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कि गई । पुलिस द्वारा सिर्फ स्टेशन डायरी इंट्री कर खानापूर्ति कर ली गई । जबकि पुलिस प्रशासन द्वारा पूरे मुहर्रम जुलूस व अखाड़े का विडियो रिकार्डिंग कराया गया था । पुलिस उपद्रवियों की पहचान कर उनपर शांति भंग करने, मारपीट करने का मामला दर्ज कर सकती थी परंतु ऐसा कुछ नहीं हुआ ।

मामले में लोयाबाद थाना प्रभारी संजय चंद्र उरांव से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि घटना की स्टेशन डायरी इंट्री कर दिया गया है । उपद्रवियों को चिन्हित किया जा रहा है, किसी व्यक्ति द्वारा घटना की लिखित शिकायत नहीं किए जाने के कारण प्राथमिकी दर्ज नहीं कि गई ।

Last updated: सितम्बर 11th, 2019 by Pappu Ahmad